शहडोल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शहडोल (Shahdol) में जहां एक तरफ कोरोना वायरस (Corona virus) तेजी से अपने पाव पसार रहा है, तो वहीं जिले के शहडोल मेडिकल कॉलेज (Shahdol Medical College) में शनिवार की देर रात ऑक्सीजन खत्म होने से कोविड केयर सेंटर में अफरा-तफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऑक्सीजन की कमी होने से 10 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona infected patients) की दम घुटने से मौत हो गई।
शनिवार देर रात जैसे ही लिक्विड ऑक्सीजन टैंक (Liquid oxygen tank) में ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी होना शुरु हुई देखते ही देखते कोविड वार्डों में चीख-पुकार और मदद मांगने की आवाजें आनी शुरु हो गईं। आलम ये था कि, धीरे धीरे ऑक्सीजन की सेच्युरेशन घटने की वजह से एक के बाद एक 10 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona infected patients) ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि, ऑक्सीजन की इसी कमी के चलते शनिवार के दिन भी करीब 10 मरीजों ने यहां जान गवाई थी।
यह भी पढ़ें – CM Shivraj और उद्धव सरकार के बीच ऑक्सीजन को लेकर कंसंट्रेटर वॉर शुरू
घटना के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन (Medical College Management) द्वारा की गई जांच में सामने आया कि, LOM सप्लाई बंद होने की वजह से हुए हादसे में इतने लोगों को एक साथ जान गवानी पड़ी। जानकारी ये भी सामने आई है कि, शहडोल (Shahdol) के मेडिकल कॉलेज ही आ रहे ऑक्सीजन टैंकर के दमोह के नजदीक ट्रैफिक में फसने की वजह से हुई लेटलतीफी के चलते कोविड सेंटर में ये घटना घटी है। हालांकि, इसे मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही कहा जाएगा, क्योंकि उन्होंने ऑक्सीजन का भंडारण कम होने के बावजूद पहले से मरीजों के लिये व्यवस्था नहीं की थी।
फिलहाल, घटना के बाद जिला प्रशासन की टीम मामले की तफ्तीश के लिये मेडिकल कॉलेज पहुंच गई है। साथ ही, जिम्मेदारो की ओर से कहा गया है कि, रविवार की दोपहर तक मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की पूर्ति होने की संभावना है। यानी अब भी जब तक अस्पताल में ऑक्सीजन की पूर्ति नहीं होती, संक्रमित मरीजों की जान का खतरा बना रहेगा। इस लापरवाही के चलते मृतकों की संख्या का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।
यह भी पढ़ें – New Guideline: Indore, Bhopal समेत 51 जिलों में बढ़ाया Corona curfew
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:
यह भी पढ़ें –
- Covid-19: PM Modi की अहम बैठक, Corona Vaccine उत्पादन को लेकर दिया बड़ा निर्देश
- कुंभ मेले से लौटने वाले यात्रियों को क्वारंटाइन करना चाइए, बीएमसी मेयर किशोरी पेडणेकर ने कहा
- चेन्नई के अस्पताल में Tamil actor Vivek का हार्ट अटैक से निधन
- Corona Update: Indore में बढ़ सकता है लॉकडाउन, मंत्री ने दिए संकेत
- Mp News: Sonu Sood ने इंदौर में 10 ऑक्सीजन जनरेटर भेजें
- शवों को जलाने के लिए जगह नहीं मिली तो प्लास्टिक शेड के नीचे चिता जलाई, शेड जलकर खाक हो गया
- मेडिकल स्टोर Remdesivir की कालाबाजारी कर रहा था, 3 गिरफ्तार
- Reliance Industries Corona Patients के लिए 100 टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराएगी
- Corona Update: CM Shivraj के बेटे कार्तिकेय की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई
- Abhishek Bachchan की फिल्म ‘The Big Bull’ को मां और पत्नी ने फिल्म देखने से किया इंकार
- Sonu Sood फिर से बने मसीहा, बच्चे के दिल का ऑपरेशन कराएंगे