इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की आर्थिक नगरी इंदौर (Indore) में जनता कर्फ्यू के नाम से एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है। इस बात के संकेत मंत्री तुलसी सिलावट ने शुक्रवार को हुई एक बैठक के दौरान दिये। मंत्री सिलावट ने कहा- ‘फिलहाल इंदौर में कोरोना संक्रमण (Corona infection) स्थिर हुआ है, लेकिन चेन तोड़ने के लिए जनता कर्फ्यू जरूरी है, इसपर सहमति बनी है। इसमें जनता की सहूलियतों को मद्देनजर रखते हुए शनिवार शाम तक फैसला लिया जाएगा। वहीं, सरकारी सूत्रों की मानें, तो सरकार इंदौर में एक बार फिर करीब दाे सप्ताह का लॉकडाउन बढ़ाने की चर्चा कर रही है। हालांकि, आगामी लॉकडाउन मौजूदा के मुकाबले अधिक रियायतों वाला हो सकता है, जिसपर सरकार विचार कर रही है।
आज की बैठक में होगा फैसला
बता दें कि, मंत्री तुलसी सिलावट ने इंदौर (Indore) में बढ़ने वाले लॉकडाउन (Lockdown) के संकेत शुक्रवार को आयोजित जिला प्रसाशन और जनप्रतिनिधियों की बैठक में दिये हैं। साथ ही, ये भी कहा कि, शनिवार को होने वाली क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के दौरान इस संबंध में आगामी लॉकडाउन की व्यवस्थाएं रखते हुए फैसला लिया जाएगा। आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने इस संबंध में फैसले लेने का अधिकार क्राइसिस मैनेजमेंट की टीम को दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जरूरी सामान की खरीदी के लिये कुछ समय की छूट रहेगी, लेकिन अधिकतर प्रतिष्ठान बंग ही रखे जाएंगे। हालांकि, बेवजह सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ सख्ती बढ़ाई जा सकती है।
यह भी पढ़ें – Mp News: Sonu Sood ने इंदौर में 10 ऑक्सीजन जनरेटर भेजें
रेसीडेंसी कोठी पर शुक्रवार को बैठक में मंत्री तुलसी सिलावट ने सभी अधिकारियों बैठक ली। बैठक के बाद मंत्री तुलसी सिलावट ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जिस तरह से हो रही है जल्द हमें जनता कर्फ्यू का निर्णय लेना होगा। वहीं, जानकारों का भी कहना है कि, कोरोना संक्रमण (Corona infection) की स्थिति को देखते हुए जिले में कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) बढ़ाने की जरूरत है। अनुमान है कि, यहां 30 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया जा सकता है। एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि, 25 अप्रैल के बाद जिले के संक्रमण स्तर में सुधार आना शुरु होगा। बता दें कि, मौजूदा समय में जिले में 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है।
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:
यह भी पढ़ें –
- शवों को जलाने के लिए जगह नहीं मिली तो प्लास्टिक शेड के नीचे चिता जलाई, शेड जलकर खाक हो गया
- मेडिकल स्टोर Remdesivir की कालाबाजारी कर रहा था, 3 गिरफ्तार
- Reliance Industries Corona Patients के लिए 100 टन ऑक्सीजन उपलब्ध कराएगी
- Corona Update: CM Shivraj के बेटे कार्तिकेय की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई
- Mp News: Remdesivir Injection के 193 बॉक्स की पहली खेप मध्य प्रदेश पहुंची
- Abhishek Bachchan की फिल्म ‘The Big Bull’ को मां और पत्नी ने फिल्म देखने से किया इंकार
- Sonu Sood फिर से बने मसीहा, बच्चे के दिल का ऑपरेशन कराएंगे