Mp News: Remdesivir Injection के 193 बॉक्स की पहली खेप मध्य प्रदेश पहुंची

Mp News: Remdesivir Injection

इंदौर। कोरोना मरीज़ों (Corona patients) के इलाज के लिए बेहद ज़रूरी रमेडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) की पहली खेप मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) पहुंच चुकी है। नागपुर से ये इंजेक्शन्स मंगवाए गए हैं, जो पहले प्लेन से इंदौर पहुंचे और फिर यहां से पूरे प्रदेश में सप्लाई के लिए रवाना कर दिए गये।

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी पढ़ें – Abhishek Bachchan की फिल्म ‘The Big Bull’ को मां और पत्नी ने फिल्म देखने से किया इंकार

मध्‍य प्रदेश पर रमेडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) की पहली खेप में इंजेक्शन के 193 बॉक्स पहुंचे हैं। इसमें 9264 इंजेक्शन्स हैं। इनमें से हेलिकॉप्टर से 42 बॉक्स भोपाल (Bhopal), 7 रतलाम (Ratlam) और 4 खंडवा (Khandva) रवाना किए गए। स्टेट प्लेन से 19 बॉक्स ग्वालियर (Gwalior), 18 रीवा (Rewa), 39 जबलपुर (Jabalpur) 14 सागर (Sagar) पहुंचाए जा रहे हैं।

इसे रिसीव करने एडीएम अजय देव शर्मा और एमवाय हास्पिटल के डीन संजय दीक्षित एयरपोर्ट पहुंचे। इंदौर (Indore) से इसे उज्जैन (Ujjain), देवास (Dewas), भोपाल (Bhopal), ग्वालियर (Gwalior) रीवा (Rewa) तक भेजा जाएगा। 6 चॉपर से पूरे राज्य में इसे भेजा जा रहा है। बड़े शहरों में स्टेट प्लेन से भेजी जाएगी यह दवाई।

यह भी पढ़ें – Mp News: Bhopal बिजली विभाग के 150 से ज्यादा कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

57 रेमदेसीविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) के बॉक्स इंदौर में रखे जाएंगे। स्टेट प्लेन से भोपाल बयालीस बॉक्स लाए गए। इसे नागपुर (Nagpur) से मंगवाया गया है। कोरोना (Corona) की दूसरी लहर में इंदौर के बाद भोपाल में भी हालात खराब है। बढ़ते मरीज़ों के कारण रेमडेसिविर इंजेक्शन की डिमांड काफी बढ़ गयी है।

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Follow 👇

लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:

यह भी पढ़ें –

Leave a Comment