Bhopal News

Mp News: Corona Case की बढ़ती संख्या को देखते हुए भोपाल में 3 मई कोरोना कर्फ्यू

Bhopal News

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना संक्रमण (Corona infection) की रफ्तार कम होती नजर नहीं आ रही। सरकार ने कोरोना केस (Corona case) की बढ़ती संख्या को देखते हुए राजधानी भोपाल (Bhopal) में कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है। इसकी घोषणा जल्द की जा सकती है प्रशासन ने पहले 26 अप्रैल तक भोपाल में कर्फ्यू (Curfew) लगाने का आदेश दिया था। लेकिन अब भोपाल में 3 मई की सुबह छह बजे तक जनता कर्फ़्यू रह सकता है। वहीं, जबलपुर (Jabalpur) में संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। प्रशासन के आदेश के मुताबिक अब जबलपुर में आगामी 1 मई तक लॉकडाउन रहेगा।

आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना (Corona) के बढ़ते संक्रमण के बीच के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) आज शाम 7 बजे प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। वे इसके जरिये लोगों को इस महामारी को रोकने के प्रयास और संक्रमण रोकने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे उपायों की जानकारी देंगे। प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के बीच महामारी से होने वाली मौतों और अस्पतालों में ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी के कारण मरीजों के इलाज में परेशानी की लगातार खबरें आ रही हैं। सरकार के तमाम दावों के बाद भी प्रदेश में संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही है।

यह भी पढ़ें – Delhi Corona News: दिल्‍ली में श्‍मशान घाट फुल, अंतिम संस्‍कार पार्कों में किया जायेगा

इस बीच खबर आई कि मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को भी कोरोना संक्रमण ने अपनी चपेट में ले लिया है। बैंस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें भोपाल (Bhopal) के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 12918 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस महामारी की वजह से सिर्फ भोपाल में ही 1 दिन के भीतर 155 शवों के अंतिम संस्कार की खबरें आई हैं।

Follow 👇

लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:

यह भी पढ़ें –

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *