भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में लगे ‘कोरोना कर्फ्यू’ (Corona curfew) का सकारात्मक असर दिखाई दे रहा है। इससे संक्रमण की दर स्थिर हुई है। चौहान ने कोविड 19 (Covid-19) की रोकथाम और व्यवस्थाओं के संबंध में मुख्यमंत्री निवास से कोरोना नियंत्रण (Corona Control) कोर ग्रुप की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘कोविड संक्रमण (Covid infection) के प्रबंधन में ऑक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित करना राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आज 11,000 से अधिक व्यक्ति कोरोना (Corona) की जंग जीत कर स्वस्थ हुए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश में जनता कर्फ्यू (Public Curfew) का सकारात्मक असर दिखाई दे रहा है संक्रमण की दर स्थिर हुई है।
चौहान ने कहा कि जिला स्तर पर अब अधिक संक्रमण (Infection) वाले क्षेत्रों को चिंहित करने की आवश्यकता है। शहरों व गांवों में जिन क्षेत्रों में संक्रमण अधिक है उनका अध्ययन कर सूक्ष्म स्तर पर संक्रमण नियंत्रण के लिए रणनीति बनानी होगी। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (Union Railway Minister Piyush Goyal) से चर्चा में यह तय हुआ है कि रेल मंत्रालय भोपाल (Ministry of Railways, Bhopal) के लिए ऑक्सीजन ट्रेन (Oxygen train) प्रदान करेगा।
यह भी पढ़ें – Bharat Biotech की Covaxin के रेट पर तय कर दिए गए है, जानिए क्या है रेट
यह ट्रेन बोकारो से रांची (Bokaro to Ranchi) होते हुए भोपाल (Bhopal) आयेगी, जिसमें ऑक्सीजन के भरे टैंकर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) लाये जायेंगे। चौहान ने बताया कि इंदौर-जामनगर हवाई रूट (Indore-Jamnagar air route) के बाद अब ग्वालियर-रांची (Gwalior-Ranchi) और भोपाल-रांची (Bhopal-Ranchi) ऑक्सीलन हवाई रूट से ऑक्सीजन की आपूर्ति मध्य प्रदेश को की जायेगी।
उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से खाली ऑक्सीजन सिलेंडर वायु सेना (Oxygen cylinder air force) के विमान से भोपाल और ग्वालियर से रांची जायेंगे और वहां से सड़क मार्ग से भरे टैंकर वापस आयेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 155 कोविड देखभाल केंद्रों में 9,041 पृथक-वास बिस्तर और 32 केंद्रों में 618 ऑक्सीजन बिस्तर की व्यवस्था कर ली गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 497 निजी कोविड चिकित्सालयों में से 492 चिकित्सालयों में बिस्तरों की स्थिति और रेट लिस्ट प्रदर्शित की जा रही है।
यह भी पढ़ें – Corona Update: Jammu Kashmir में 18 से 45 साल के लोगों को फ्री में लगेगा वैक्सीन
शासकीय और निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में 49,660 बिस्तरों की क्षमता विकसित की गई है। मेडिकल किट वितरण का कार्य लगातार जारी है। बैठक में मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने जानकारी दी कि भोपाल के एम्स में आईसीयू के 100 बिस्तर बढ़ाये जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न संगठनों के सहयोग से 2,000 बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है।
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:
यह भी पढ़ें –
- Corona infected लड़की को एयर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया Sonu Sood
- Mp News: Covid से मरीज की मौत, परिजन ने जमकर हंगामा किया
- Corona News: अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को हुआ Corona Virus, जेल में इलाज जारी
- Ujjain News: अधजली शवों को कुत्ते खा रहे हैं, शहर के 3 शमशान घाटों में वेटिंग चल रही
- Bareilly News: शादी समारोह में फायरिंग से एक बी.कॉम के छात्र की गोली लगने से दर्दनाक मौत