जबलपुर। कोरोना संक्रमण (Corona infection) के कारण पूरे जबलपुर (Jabalpur) में कोहराम मचा हुआ है। एक साथ 79 चिताएं जलती देख शहर रो उठा। कहीं किसी घर में 6 बहनों का इकलौता भाई चल बसा, तो कहीं भाईयों की मौत हो गई। शहर की शायद ही ऐसी कोई गली या मोहल्ला हो, जहां से तनावभरी खबरें न आ रही हों।
जानकारी के मुताबिक, दुबे परिवार सूखा सूरतलाई में रहता है। इस परिवार का इकलौता बेटा और 6 बहनों में सबसे छोटा अर्पित (32) कुछ महीनों पहले ही मल्टीनेशनल कंपनी का जॉब छोड़कर परिवार के साथ रहने आया था। कुछ दिन पहले पता नहीं कैसे पिता उमाशंकर और अर्पित कोरोना संक्रमित (Corona infection) हो गए। दोनों को विक्टोरिया अस्पताल में एक साथ भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें – Damoh News: दमोह के जिला अस्पताल में Oxygen cylinder लूट ले गए लोग
यहां अर्पित की हालत और गंभीर हो गई, तो उसे दूसरे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। मंगलवार को उसकी मौत हो गई। पिता उमाशंकर दुबे विक्टोरिया में अभी भी इलाजरत हैं। अर्पित की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। जैसे-दैसे बेटियों ने मां के साथ मिलकर अर्पित का अंतिम संस्कार किया।
दूसरी ओर, राय परिवार भी दो सगे भाईयों की मौत से टूट गया है। सदर गली नंबर 16 में टेंट व्यवसायी अखिलेश राय (42) और उनके बड़े भाई राजू राय (50) की मौत हो जाने से परिवार सदमे में है। अखिलेश की मौत एक हफ्ते पहले हुई तो, राजू की मंगलवार को मां के सामने उसके बेटे चल बसे।
यह भी पढ़ें – Corona Virus के चपेट में बिहार के Bank, 4 घंटे मिलेगी सेवा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
जबलपुर में मंगलवार को 79 मौतें हुईं इनमें से 7 मौतें घरों में ही हुईं। जानकारी के मुताबिक, 19 चिताओं का अंतिम संस्कार तिलवारा घाट पर किया गया। अन्य शवों का अंतिम संस्कार चौहानी मुक्तिधाम में हुआ। कुछ लाशे रानीताल कब्रिस्तान और बिलहरी कब्रिस्तान में दफनाई गईं। इसमें 25 शवों का मोक्ष संस्था की ओर से और अन्य की नगर निगम व परिजनों द्वारा किया गया।
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:
यह भी पढ़ें –
- Sukanya Samriddhi Yojana से 20 लाख रुपये कमाने का मौका, जानिए स्कीम के बारे
- Delhi News: मास्क नहीं पहनने पर रोका तो पुलिस से उलझ गए कपल, देने लगे धमकी, देखें VIDEO
- CM Shivraj और उद्धव सरकार के बीच ऑक्सीजन को लेकर कंसंट्रेटर वॉर शुरू
- चेन्नई के अस्पताल में Tamil actor Vivek का हार्ट अटैक से निधन
- Mp News: Sonu Sood ने इंदौर में 10 ऑक्सीजन जनरेटर भेजें