MP: पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, ग्वालियर के दानाओली क्षेत्र मामला, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

MP: पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, ग्वालियर के दानाओली क्षेत्र मामला, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

MP: लिस और बदमाशों में मुठभेड़, ग्वालियर के दानाओली क्षेत्र मामला, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

ग्वालियर। शहर के दाना ओली क्षेत्र में बदमाशों व पुलिस के बीच गुस्र्वार सुबह मुठभेड़ हुई। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए आंसू गैस का भी उपयोग किया। पुलिस ने चार बदमाशों को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। बदमाशों के पास से भारी सख्या में अवैध हथियार व कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस व बदमाशों के बीच में करीब 30 मिनट मुठभेड़ हुई। इस दौरान भारी संख्या में लोेग एकत्रित हो गए। साथ ही तीन थानों का पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी भी पहुंच गए।

यह भी पढ़ें – भाजपा MLA विंध्य को नया प्रदेश बनाने में लगे है, 300 कारों का काफिला निकले

घटनाक्रम के मुताबिक झांसी की शिवपुरी बाजार थाना पुलिस अपने यहां के वांटेड बदमाशों को दबोचने के लिए गुस्र्वार सुबह दानाओली के बैरागपुरा में आई। यहां पर पुलिस को सूचना थी कि विष्णु बाल्मीकि के घर में बदमाश छिपे हुए हैं। झांसी पुलिस ने जैसे ही विष्णु बाल्मीकि के घर पर छापा मारा तो एक बदमाश गेट पर ही पुलिस के हाथ लग गया।

इसके बाद एक बदमाश को और दबोच लिया। मकान के अंदर दो बदमाश रह गए। इन बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायर भी कर दिए। इसके बाद झांसी पुलिस व बदमाशों के बीच में मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान झांसी पुलिस ने स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी। सूचना मिलते ही ग्वालियर के तीन थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ओर बदमाश जिस घर में छिपे हुए थे। उसे चारों तरफ से घेर लिया।

यह भी पढ़ें – MP: युवक के पेट दो घंटे तक फंसा रहा चाकू, पुलिस व्यस्त रही बयान लेने में

बदमाशों को निकालने घर में फेंका आंसू गैस का गोला: जब बदमाश घर से निकल नहीं रहे थे तो पुलिस ने घर में आंसू गैस का गोला फैंक दिया। लेकिन इसके बाद भी वे घर से बाहर नहीं आए। इसके बाद एसपी ने बदमाशों को धमकी दी कि वे घर में बम फेंकने वाले हैं। जिससे घर के साथ वे भी उड़ जाएंगे। धमकी का असर हुआ और बदमाशों ने पुलिस के सामने सरेण्डर कर दिया। पकड़े गए बदमाशों में सद्दाम, कालू, गोलू व एक अन्य है। इनमें तीन झांसी के और एक शिवपुरी का है। पुलिस इन बदमाशों से अब पूछताछ कर रही है कि वे ग्वालियर में किस वजह से आए थे।

कट्टे व कारतूस मिले: पुलिस को बदमाशों के छिपने की जगह से तीन कट्टे व भारी संख्या में कारतूस मिले हैं। पुलिस ने सभी हथियारों को जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि बदमाश पहले भी पुलिस पर हमला कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें – Kapil Sharma Show: जल्दी ही बंद होने रहा है The Kapil Sharma Show, जानिए वजह

मीडिया को बुलाने लगे बदमाश: घर के अंदर से बदमाश निकल नहीं रहे थे। उनका कहना था कि पुलिस उनका एन्काउंटर कर देगी। इसलिए वे पहले मीडिया केा बुला रहे थे। एसपी ने कहा कि मीडिया भी आ गई और आसपास दो हजार से अधिक लोग भी जमा है। इनके सामने वे एन्काउंटर नहीं करेंगे। यदि वे घर से नहीं निकलेंगे तो उनके ऊपर बम जरूर फेंका जाएगा। हालांकि पुलिस ने बदमाशों केा दूर से मीडिया के लोगों को जरूर दिखाया। जिससे उन्हें यकीन आ जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *