Business Idea: कम पैसों में जल्द शुरू करें यह 2 बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई

Business Idea: कम पैसों में जल्द शुरू करें यह 2 बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई

Business Idea: अगर आप नौकरी कर रहे हैं और साथ में आप बिजनेस के जरिए अपनी कुछ आमदनी भी बढ़ाना चाहते हैं तो हम आपको 2 ऐसा आइडिया दे रहे हैं, जिसमें मामूली रकम निवेश करके हर महीने मोटी कमाई कर सकते हैं।

1. ट्रैवल सेक्टर

आप अगर ट्रैवल सेक्टर में दिलचस्पी रखते हैं, तो आपके लिए सोने पे सुहागा होगा। आप एक सैकेंड हैंड कार खरीदकर उसे किराए पर देकर मोटी कमाई कर (Earn Money) सकते हैं। इस Small Business को आप OLA के साथ शुरू कर सकते हैं। आप इस बिजनेस के जरिए 50,000 रुपये तक की आसानी से कमाई कर सकते हैं।

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कैसे होगी कमाई

दरअसल, ओला अपने प्लेटफॉर्म पर फ्लीट अटैच करने यानी एक साथ कई कारें जोड़ने का मौका मुहैया करा रही है। इस पर आप 2-3 कार के अलावा कई सारी कार जोड़कर बिजनेस कर सकते हैं। कार की संख्या आप अपनी मर्जी से बढ़ा सकते हैं, इसकी कोई लिमिट नहीं है। ऐसे में जितनी कारें होंगी, उतनी ही कमाई भी बढ़ेगी।

इसे भी पढ़ें :- Tata IPL 2022: BCCI ने RuPay को Official Partner के रूप में घोषित किया

OLA ने दी यह सुविधा

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Ola छोटा बिजनेस शुरू करने वालों के लिए आसान प्रॉसेस मुहैया करा रही है। अब आप एक ही एप्लीकेशन से अपनी हर टैक्सी से होने वाली अर्निंग और परफॉर्मेंस की जानकारी ले सकते हैं। इसकी जानकारी Ola ने अपनी वेबसाइट पर दी है। इस बारे में ओला ने अपनी वेबसाइट पर पूरी जानकारी दी है। ज्यादा जानकारी के लिए https://partners.olacabs.com/attach पर विजिट करना होगा।

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

आपको इसके लिए PAN Card, कैंसल किया हुआ एक चेक, आधार कार्ड, घर का पता चाहिए होगा। इसके अलावा कार के डॉक्यूमेंट्स, जैसे की व्हीकल RC, व्हीकल परमिट, कार का इंश्‍योरेंस इन सबकी जरूरत पड़ेगी। वहीं ड्राइवर के डॉक्यूमेंट्स में DL, आधार कार्ड, घर का पता जरूरी है।

हर कार दिलाएगी 40 से 50 हजार तक का मुनाफा

Ola अपने इस ड्राइवर पार्टनर्स बनाने का प्रोग्राम बहुत पहले से चला रही है। अगर आपकी एक कार ओला से जुड़ी हुई है। तो उसमें सभी खर्च काटने के बाद 40,000 से 45,000 रुपये की हर महीने कमाई हो जाएगी। ऐसे में जितनी कारें होंगी, इसी हिसाब से कुल रकम आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा। इसमें ड्राइवर की सैलरी आपको देनी होगी।

ओला से कैसे जुड़ें

सबसे पहले अपने नजदीकि Ola ऑफिस पर विजिट करना होगा। वहां सारे डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे। यहां आपसे कमर्शियल डॉक्यूमेंट्स मांगे जाएंगे। Documents वेरिफाइड होने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। इस प्रॉसेस में 8 से 10 दिन लगेंगे, जिसके बाद आपकी फ्लीट Ola के साथ चलनी शुरू हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें :- WhatsApp एंड्रॉइड स्मार्टफोन के लिए वॉयस मैसेज रिकॉर्डिंग विकल्प पर काम कर रहा है

मिलेंगी ये सभी सुविधाएं

इसके बाद Ola आपको एक App उपलब्ध कराएगी, जिसके जरिए आप अपनी सभी कारों और ड्राइवर्स की ट्रैकिंग कर पाएंगे। आपको समय रहते कार की बुकिंग और उससे होने वाली अर्निंग की भी डिटेल्स मिलती रहेगी। आपकी Fleet के हर ड्राइवर के लिए ट्रेनिंग Ola देगी, जिससे उन्हें हर बात की जानकारी मिल सके। जितना महीने का रेवेन्यू होगा, उसे आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

कैसे होती है इनकम

दरअसल कोई भी बुकिंग अगर Peak hour में होती है तो उस पर 200 रुपये तक Bonus मिलता है। अगर दिन में 12 राइड पूरी करते हैं तो कंपनी की ओर से एक तय बोनस जो 800 से 850 रुपये है, आपको अतिरिक्त मिलेगा। यहां बता दें कि बोनस में समय-समय पर बदलाव होता रहता है।

2. वेस्ट मैटेरियल

इस बिजनेस (Business) में आप घर बैठे बहुत कम पैसों (Good Earning) में बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं। इस बिजनेस को आप वेस्ट मैटेरियल (Recycling Business Ideas) के जरिए शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस (Business) को आप घर के कबाड़ से शुरू कर सकते हैं। यानी घर बैठे आप कबाड़ का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस बिजनेस (Recycling Business Ideas) की काफी डिमांड है। इससे कई लोग अच्छी कमाई (Good Earning) कर चुके हैं तो चलिए आपको इस बिजनेस (Business) के बारे में बताते हैं।

शानदार है कबाड़ का बिजनेस

इस बिजनेस (Recycling Business Ideas) का दायरा बहुत बड़ा है। दुनियाभर में करीब 2 अरब टन से ज्यादा वेस्ट मटेरियल (Waste Material) हर साल जेनरेट होता है। वहीं अगर भारत के बारे में इसकी बात करें तो इसमें भी करीब 27.7 करोड़ टन से ज्यादा कबाड़ जेनरेट होता है।

भारी मात्रा में वेस्ट को मैनेज करना सबसे मुश्किल (Waste Management) काम है। ऐसे में अब लोग वेस्ट मटेरियल (Waste Material) से घर की सजावट के Items, Jewellery, Paintings जैसी चीजें तैयार करके इस बड़ी समस्या को बिजनेस (Business) में बदल दिया है। इस बिजनेस से लोग लाखों रुपये कमा रहे हैं।

जानिए कैसे करें शुरू

  • इस बिजनेस (Recycling Business Ideas) को शुरू करने के लिए सबसे पहले आप अपने आसपास और अपने घरों के बेकार सामान (Waste Material) को इकठ्ठा करना होगा।
  • आप चाहें तो नगर निगम (Municipal Council) से भी वेस्ट ले सकते हैं। कई कस्टमर्स भी वेस्ट मटेरियल (Waste Material) मुहैया कराते हैं। आप वहां से खरीदारी कर सकते हैं। इसके बाद उस कबाड़ की अच्छे से सफाई करना होगा।
  • फिर अलग अलग समान की डिजाइनिंग और कलर (Uniform Designing and Coloring) करना होगा।

कबाड़ (Waste Material) से आप काफी कुछ बना सकते हैं। जैसे कि टायर से सीटिंग चेयर (Tyre Seating Chair) बना सकते हैं। एमेजॉन पर इसकी कीमत 700 रुपये के आसपास है। इसके अलावा Cup, Wooden Craft, Kettle, Glass, Comb और Other Home Decorations सामान भी बना सकते हैं।

आखिर में मार्केटिंग का काम (Marketing Job) शुरू होता है! ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन और फ्लिपकार्ट (E-commerce company Amazon and Flipkart) पर इसे बेच सकते हैं। इसे आप Online और Offline दोनों ही Platform पर बेच सकते हैं।

हर महीने 10 लाख रुपये की कमाई

न्यूज 18 में छपी खबर के मुताबिक, द कबाड़ी डॉट कॉम स्टार्टअप (The Kabadi!com startup) के मालिक शुभम ने इस बिजनेस को शुरू करने के बारे में बताया। शुभम ने कहा कि शुरुआत में एक रिक्शा, एक ऑटो और तीन लोगों के साथ मिलकर घर-घर जाकर कबाड़ उठाना शुरू किया। आज इनका एक महीने का टर्न ओवर आठ से दस लाख रुपये तक पहुंच चुका है। ये कंपनी महीने में 40 से 50 टन कबाड़ उठाते हैं।

Follow 👇

लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:

Leave a Comment