Mp News: Corona के बढ़ते खतरे को देखते हुए मध्य प्रदेश की महाराष्ट्र से लगी सीमाएं हुई सील

corona

भोपाल। महाराष्ट्र (Maharashtra) से सटे जिलों में बढ़ते कोरोना संक्रमण (Corona infection) को देखते हुए राज्य सरकार (state government) ने सीमा सील कर दी है। अब मालवाहक, आवश्यक सेवा के वाहन और आपातकालीन आवाजाही ही हो सकेगी। ये निर्देश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने दिए। वे शनिवार को मंत्रालय में कोरोना संक्रमण (Corona infection) की समीक्षा कर रहे थे।

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

धार में होम आइसोलेशन में रह रहे एक मरीज के दुकान चलाने का मामला सामने आने पर मुख्यमंत्री ने संबंधित के खिलाफ एफआइआर कराने को कहा, वहीं स्वास्थ्य विभाग को होम आइसोलेशन की गाइडलाइन जारी करने और सख्त मानीटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संक्रमण रोकने के लिए मास्क जरूरी है। ऐसा माहौल बनाएं कि व्यक्ति खुद ही प्रेरित हो। लोगों को सीख देने के साथ सख्ती भी जरूरी है। उन्होंने जनता से अपील की कि गणगौर घर में ही मनाएं। चौहान ने अधिकारियों से साफ कहा कि कोरोना को लेकर गलत तथ्य प्रकाशित या प्रसारित नहीं होने चाहिए और तथ्य सही हों, तो तत्परता से कार्रवाई करें।

यह भी पढ़ें – Chhattisgarh News: Bijapur में पुलिस व नक्सलियों में हुई मुठभेड़, 18 से ज्यादा जवान लापता

लगा सकेंगे लाकडाउन

अब किसी भी जिले में संक्रमण बढ़ने पर कलेक्टर रविवार को लाकडाउन कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जो जिले लॉकडाउन की अनुमति चाहते हैं, उन्हें दी जाए। अधिक संक्रमण की स्थिति में माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बनाने, जांच रिपोर्ट समय से देने के निर्देश दिए। इंदौर (Indore) की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने 10 हजार बिस्तर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही निजी अस्पताल ज्यादा फीस न वसूलें, इस पर सख्ती से नियंत्रण रखें।

यह भी पढ़ें – Covid-19: फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए कोविड वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन पर रोक

ये भी दिए निर्देश

  • कोई भी जिला लगा सकेगा रविवार को लाकडाउन।
  • मास्क न लगाने वालों पर जुर्माना भी लगाएं और कुछ समय के लिए ओपन जेल में भी रखें।
  • निजी अस्पतालों से अनुबंध कर बिस्तर बढ़ाएं।
  • आयुष्मान कार्डधारक का इलाज मुफ्त हो।
  • जिन शहरों में रविवार को लाकडाउन है वहां भी टीकाकरण चालू रहेगा।
  • सार्वजनिक आयोजन और मेलों की अनुमति नहीं दी जाएगी।
  • लोगों से घर में ही गणगौर मनाने की अपील की।
WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Follow 👇

लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:

यह भी पढ़ें –

Leave a Comment