Mp News: उज्जैन में Remdesivir Injection की कालाबाजारी, पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया

Ujjain News

उज्जैन। कोरोना वायरस (Corona virus) के कोहराम के बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) की कालाबाजारी के मामले में सामने आ रहे हैं। इस बीच मध्य प्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने के आरोप में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों से 5 रेमडेसिविर इंजेक्शन भी बरामद किए गए हैं।

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उज्जैन के एसपी के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आठ लोगों के पास से 5 इंजेक्शन बरामद हुए हैं। इन्होंने अब तक 20-25 इंजेक्शन बेचे हैं, लगभग 30 हजार रुपये में इंजेक्शन बेचे गए हैं।

बता दें कि गिरफ्तार किए गए इन आठ आरोपियों में से तीन आरोपी देशमुख अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर उज्जैन (Ujjain) में कार्यरत हैं। इसके अलावा शेष पांच सदस्य आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज (Medical college) के पासआउट एवं अध्ययनरत कर्मचारी हैं। इसके साथ पुलिस ने यह भी बताया कि देशमुख अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर (Deshmukh Hospital & Research Center) के तीन कर्मचारी कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) में मरीज को लगने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) को उसे ना लगाते हुए ऊंचे दाम पर बेचकर कालाबाजारी कर रहे थे, जिससे मरीजों के जीवन के लिए संकट उत्पन्न हो रहा है।

यह भी पढ़ें – West Bengal Elections 2021 Live Updates: Bengal में सातवें चरण के लिए मतदान शुरू, 34 सीटों पर मतदान जारी

पुलिस के मुताबिक, रविवार को थाना चिमनगंज एवं साइबर प्रभारी एवं उनकी टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहर के एलाउंस सिटी के सामने आगर रोड उज्जैन (Ujjain) पर तीन लोग रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) को ऊंचे दामों पर बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और कालाबाजारी करने वालों को दबोच लिया।

बता दें कि इससे पहले भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore) और जबलपुर (Jabalpur) समेत मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कई शहरों से रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी की खबरें सामने आ चुकी हैं। यही नहीं, कई जगह तो अस्‍पताल स्‍टाफ ने नॉर्मल इंजेक्‍शन लगाकर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी को अंजाम दिया है।

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी पढ़ें – Mp News: Corona Case की बढ़ती संख्या को देखते हुए भोपाल में 3 मई कोरोना कर्फ्यू

Follow 👇

लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:

यह भी पढ़ें –

Leave a Comment