नई दिल्ली। देश में 1 मई से वैक्सीनेशन (Vaccination) का तीसरा चरण शुरू हो रहा है। इसके तहत 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू होगा। इस बीच जनता के लिए राहत भरी खबर है। 18 से अधिक उम्र का व्यक्ति के लिए वैक्सीन रजिस्ट्रेशन (Vaccine registration) 24 अप्रैल से करवा पाएंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इसका ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि कोविन वेबसाइट और आरोग्य सेतु एप पर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।
कोरोना टीकाकरण (Corona vaccination) के तीसरे चरण के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि 1 मई से 18 साल के ऊपर के सभी लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। यदि आप 18+ वर्ष के हैं तो हो जाएं तैयार। कोविड वैक्सीनेशन के लिए जल्द ही होगा रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।
इधर हरियाणा के जींद शहर के पीपी सेंटर में कोरोना वायरस (Corona virus) की 1710 वैक्सीन चोरी होने का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य निरीक्षक राम मेहरा वर्मा ने कहा कि अलमारियों के ताले टूटे हैं। 1270 कोविशील्ड और 440 कोवैक्सीन चोरी हुई है। कुम फाइलें भी चोरी हुई है। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। शहर डीआईजी ने कहा कि हम सीसीटीवी फुटेज देख रहे हैं। ये किसी जानकार का काम लग रहा है।
यह भी पढ़ें – मई में Corona Peak पर होने की संभावना, 33 लाख के करीब होंगे एक्टिव केस?
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Corona virus) के 314835 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही कुल पॉजिटिव केस की संख्या 15930965 हो गई है। 2,104 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा 1,84,657 पहुंच गया है। सक्रिय मामलों की कुल संख्या 22,91,428 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,34,54,880 है। पिछले 24 घंटे में कोविड की 22,11,334 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,23,30,644 हुआ।
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:
यह भी पढ़ें –
- रायसेन में Corona से मां की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी बेटी, आत्महत्या कर ली, वीडियो बनाते रहे तमाशबीन
- शेख ने लोगों की मदद के लिए बेची कार, 160 Oxygen cylinder खरीदकर मरीजों तक पहुंचाया
- Jabalpur News: Corona से 6 बहनों का छोटा भाई की मौत, 79 चिताएं जलती देख शहर रो उठा
- Damoh News: दमोह के जिला अस्पताल में Oxygen cylinder लूट ले गए लोग
- Corona Virus के चपेट में बिहार के Bank, 4 घंटे मिलेगी सेवा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
- Sukanya Samriddhi Yojana से 20 लाख रुपये कमाने का मौका, जानिए स्कीम के बारे