भोपाल। तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) (IOCL) ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के नए दाम जारी किए. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में तेल के दामों में किसी तरह की बढ़ोत्तरी नहीं हुई. राजधानी भोपाल (Bhopal) में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 107.23 रुपये और डीजल की 90.87 रुपये है. इंदौर में पेट्रोल 107.26 और डीजल 90.92 रुपये है. जबलपुर में पेट्रोल 107.24 और डीजल 90.90 रुपये है. ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 107.12 और डीजल की कीमत 90.77 रुपये है.
होशंगाबाद (hoshangabad) में पेट्रोल 106.99 रुपये, डीजल 90.65 रुपये है. विदिशा (Vidisha) में पेट्रोल 107.74 रुपये, डीजल 91.31 रुपये है. सीहोर (Sehore) में पेट्रोल 106.99 रुपये और डीजल 90.64 रुपये पर बिक रहा है. सागर (Sagar) में पेट्रोल की कीमत 106.83 रुपये और डीजल की कीमत 90.50 रुपये है. बैतूल (Betul) में पेट्रोल के दाम 107.75 रुपये और डीजल 91.35 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
इसे भी पढ़ें :- Suhana Khan ने सोशल मीडिया दिखाया हॉट अंदाज, देखिये फोटो
कटनी (Katni) में पेट्रोल 108.3 और डीजल 91.88 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. सिंगरौली (Singrauli) जिले में पेट्रोल 107.25 और डीजल 90.93 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह छिंदवाड़ा (Chhindwara) में पेट्रोल की कीमत 109.31 रुपये और डीजल 92.78 रुपये पर बिक रहा है. सबसे महंगा तेल अनूपपुर में बिक रहा है. यहां पेट्रोल 110.12 रुपये डीजल 93.53 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. गौरतलब है कि ट्रांसपोर्ट के मुताबिक हर शहर में तेल की अलग-अलग कीमतें होती हैं.
पेट्रोल-डीजल के आज के भाव
इसे भी पढ़ें :- Palak Tiwari छोटा सा टॉप पहन निकली, Shweta Tiwari ने किया इस प्रकार रिएक्ट, देखिये फोटो
शहर (City) | पेट्रोल के दाम (₹ प्रति लीटर) Petrol Price (₹ per litre) | डीजल के दाम (₹ प्रति लीटर) Diesel Price (₹ per litre) |
मुंबई (Mumbai) | 109.98 रुपये | 94.14 रुपये |
चेन्नई (Chennai ) | 101.40 रुपये | 91.43 रुपये |
कोलकाता (Kolkata) | 104.67 रुपये | 89.79 रुपये |
नोएडा (Noida) | 95.51 रुपये | 87.01 रुपये |
दिल्ली (Delhi) | 103.97 रुपये | 86.67 रुपये |
श्रीगंगानगर (Shri Ganga Nagar) | 114.01 रुपये | 98.39 रुपये |
पोर्ट ब्लेयर (Port Blair) | 82.96 रुपये | 77.13 रुपये |
हर दिन 6 बजे बदलती है कीमत
बता दें कि प्रति दिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह छह बजे से ही नए रेट्स लागू हो जाती हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है.
इसे भी पढ़ें :- Rewa News: अनियंत्रित बस की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की मौत
जानें अपने शहर में तेल के भाव
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HP Price लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें: