भिंड। जिला अस्पताल में एक बार फिर फायरिंग हुई है। मामूली विवाद में पार्किंग कर्मचारी ने मरीज को खाना देने आए आदमी को गोली मार दी। जिसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस वारदात ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी।
जानकारी के अनुसार सोमवार की रात 10 बजे विपिन राजावत अस्पताल में भर्ती अपने मरीज को खाना देने बाइक से आया था। बाइक पार्किंग में खड़ी न करते हुए अस्पताल गेट पर खड़ी कर दी थी। जिसको लेकर वाहन पार्किंग के कर्मचारी और आदमी विपिन के बीच विवाद हो गया।
यह भी पढ़ें – PM Modi ने बुलाई बैठक, फिर लग सकता है लॉकडाउन ?
देखते ही देखते पार्किंग कर्मचारी ने आदमी की मारपीट कर बंदूक से गोली चला दी। जिससे आदमी बुरी तरह घायल हो गया। इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा पुलिस फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जहां पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा का कहना है लापरवाही पाए जाने पर चौकी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:
यह भी पढ़ें –
- Mp News: NHM MP ने कहा, 45 साल से कम उम्र के व्यक्ति को वैक्सीन लगाई तो होगी कार्रवाई
- Indore Corona Update: इंदौर शहर में 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
- Covid-19: फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए कोविड वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन पर रोक
- खुशखबरी: Jabalpur-Habibganj Intercity Train 8 अप्रैल से पटरी पर दौड़ेगी