नई दिल्ली। क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) दुनियाभर में धूम मचा रही है। यही वजह है कि क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) का बाजार रॉकेट की तेजी से आगे बढ़ा है। क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) की नेटवर्थ 3.08 ट्रिलियन डॉलर यानी 230 लाख करोड़ रुपए को पार कर गई है। यह दुनिया में कई देशों की अर्थव्यवस्था से भी बड़ी नेटवर्थ (net worth) हैं। दुनिया के छह देशों की जीडीपी तीन ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है। | भारतीय अर्थव्यवस्था भी संभावित तौर पर तीन ट्रिलियन डॉलर की है।
सबसे आगे बिटकॉइन
सबसे ज्यादा नेटवर्थ (net worth) बिटकॉइन (bitcoin) की है, जो 1.24 ट्रिलियन डॉलर यानी करीब 93 लाख करोड़ रुपए है। यह मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार पूंजी से 5 गुना से भी अधिक है। वहीं, मीम क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) शिवा इनु कॉइन की मार्केट कैप अडानी एंटरप्राइज, टाटा स्टील और टेक महिंद्रा जैसी कंपनियों से अधिक हो गई है। इसका मार्केट कैप 3800 करोड़ डॉलर से अधिक हो गया है।
इसे भी पढ़ें :- Hamidia: दर्द से कराह रहे बच्चे को डॉ. एक से दूसरे से डिपार्टमेंट भेजते रहे, मिन्नतों के बाद किया भर्ती
एपल और माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़ा
- 2.52 माइक्रोसॉफ्ट ट्रिलियन डॉलर की कुल बाजार पूंजी
- 170% क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) तेजी से बढ़ी माइक्रोसॉफ्ट के मुकाबले
- 10 करोड़ से ज्यादा क्रिप्टो मालिकों की संख्या के साथ भारत दुनिया में अमेरिका और रूस के बाद तीसरे स्थान पर
इन देशों की जीडीपी विश्व में सबसे अधिक
- अमेरिका (America)
- चीन (China)
- जापान (Japan)
- जर्मनी (Germany)
- ब्रिटेन (UK)
- भारत (India)
इसे भी पढ़ें :- Pranati Rai Prakash ने अपने को-स्टार Rithvik Dhanjani के साथ मनाया बाल दिवस, साझा किया यह मनमोहक वीडियो
मशहूर क्रिप्टोकरेंसीज (Cryptocurrency) का इतना है नेटवर्थ
- बिटकॉइन (bitcoin) – 1,24,000
- ईथोरियम (Ethereum) – 56,146
- सोलाना (solana) – 12,500
- बिनान्स कॉइन (Binance Coin) – 10,861
- कार्डानो (Cardano) – 6,774
इसे भी पढ़ें :- Rewa News: मोबाइल गेम से बढ़ रही डिप्रेशन की समस्या प्रतिमाह सामने आ रहे 70 से अधिक मरीज
(नोट: नेटवर्थ (net worth) के आंकड़े करोड़ डॉलर में)
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें: