Shocking : शादी के बाद पहली बार नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत में हुई मारपीट, लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल

Shocking : शादी के बाद पहली बार नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत में हुई मारपीट, लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल

 

Shocking : शादी के बाद पहली बार नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत में हुई मारपीट, लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल
नेहा-रोहन

 

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha kakkar) और रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) की जोड़ी को फैंस के बीच काफी पसंद किया जाता है. नेहा कक्कड़ मनोरंजन जगह की एक फेमस सिंगर हैं. नेहा ने अब तक अनगिनत नायाब गानों को अपनी आवाज से सजाया है. जबकि खुद रोहन भी एक सिंगर हैं. ऐसे में रोहन और नेहा का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है.

 

कुछ समय पहले ही सिंगर नेहा ने रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet singh)के साथ शादी की हैं. ऐसे में अब नेहा और रोहन अक्सर साथ के वीडियोज आदि शेयर करते रहते हैं. इसी बीच नेहा ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जो चौंकाने वाला है.

 

रोहन के साथ का नेहा का नया वीडियो

नेहा कक्कड़ ने हाल ही में एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जो बहुत क्यूट है. वीडियो में नेहा और रोहन की प्यार वाली नोकझोंक देखने को मिल रही है. वीडियो में दोनों एक दूसरे से लड़ते झगड़े नजर आ रहे हैं.

 

यह भी पढ़ें- नेशनल टेक्नोलॉजी डे पर PM Modi ने की वैज्ञानिकों और इनोवेटर्स की तारीफ, कहा- कोरोना की लड़ाई में साथ देने के लिए शुक्रिया

 

नेहा के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नेहा रोहन से जाने को कहती नजर आ रही हैं, जिस पर रोहन नेहा के सिर पर बार बार मारते नजर आ रहे हैं, जिससे नेहा को भी गुस्सा आ रहा होता है, इसके बाद गुस्से में नेहा भी रोहन को मारती हैं. इस गाने के बैकग्राउंड में एक म्यूजिक सुनाई दे रही है.

 

 

 

इस गाने को शेयर करते हुए नेहा ने लिखा है कि #KhadTainuMainDassa. यानि की साफ है कि ये नेहा के नए गाने के प्रमोशन का स्टाइल है दोनों का. दरअसल ‘खढ़ तैनू मैं दस्सा’ को नेहा और रोहन साथ में गा रहे हैं. फिलहाल नेहा और रोहन का क्यूट वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

 

यह भी पढ़ें- कमल हासन की बेटी Shruti जूझ रही है आर्थिक तंगी से, महामारी में भी काम करने के लिए हैं तैयार

 

गाने का ऐलान

हाल ही में नेहा ने गाने का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- आपकी नेहू और मेरे रोहनप्रीत के गाने खढ़ तैनु मैं दस्सा का पहला पोस्टर. इस गाने के पोस्टर में दोनों स्पोर्टी लुक में नजर फुटबॉल ग्राउंड में नजर आ रहे हैं. पोस्टर पर नेहा कक्कड़ वर्सेज रोहनप्रीत सिंह लिखा है. नेहा के इस नए गाने के कप्तान ने लिरिक्स लिखे हैं और म्यूजिक वीडियो को अगम-अजीम ने डायरेक्ट किया है.

 

इससे पहले नेहा और रोहना दो गानों में नजर आ चुके है, हाल ही में नेहा और रोहन का अपना ख्याल रख्या कर काफी हिट हुआ था. इस गाने को फैंस के बीच काफी पसंद किया गया था. ऐसे में साफ है कि एक बार फिर से रोहन और नेहा फैंस को एक और बेहतरीन गाना देने जा रहे हैं. फैंस को गाने का बेसब्री से इंतजार भी है.

 

यह भी पढ़ें- गर्मियों के लिए बेहतरीन है Nora Fatehi का ये ड्रेस, लोगों को आ रहा है बेहद पसंद

 

 

 

Follow 👇

लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:

 

 

 

Source link

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *