सतना। रामनगर थाना अंतर्गत गोरसरी पहाड़ में बुधवार की सुबह तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक यात्री की मौके पर मौत हो गई, वहीं 1 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि पंचवटी ट्रेवल्स की बस (एमपी 19 पी-0302) अमरपाटन से लगभग 30 सवारियां लेकर तकरीबन साढ़े 9 बजे रामनगर के लिए रवाना हुई थी, 30 मिनट बाद गोरसरी पहाड़ में पहुंचते ही ब्रेक फेल होने से बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गई, जिससे बस में सवार यात्री आशीष चतुर्वेदी उर्फ मोना पुत्र रामायण प्रसाद चतुर्वेदी 23 वर्ष, निवासी सिलचटा, थाना गुढ़, जिला रीवा, हाल दुर्ग (छत्तीसगढ़) की नीचे दबने से मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें :- Rewa News: रीवा-सतना सहित प्रदेश के 28 शहरों में 2035 के हिसाब से लागू होंगे मास्टर प्लान
घायल को लाया गया अस्पताल
बस दुर्घटना में शकुंतला पटेल 40 वर्ष, ममता पटेल 45 वर्ष, सुखमंती पटेल 70 वर्ष, मोहम्मद मुदरेमान खान 22 वर्ष, दुर्गा द्विवेदी 30 वर्ष, आर्यन द्विवेदी उर्फ बेटू 8 वर्ष, आदर्श द्विवेदी 7 वर्ष, विजय कुमार गुप्ता 35 वर्ष, संध्या गुप्ता 25 वर्ष, जयकिशन गुप्ता 20 वर्ष, मोलई पटेल 50 वर्ष, हिरौंदी कोल 70 वर्ष, हमीदन बी 35 वर्ष, राजकुमार पांडेय 35 वर्ष, सीमा पांडेय 15 वर्ष, विनू केवट 35 वर्ष, मोहम्मद शहादत खान 60 वर्ष, मनीषा केवट 35 वर्ष और मोहम्मद आरिफ 18 वर्ष, को गंभीर चोट आने पर एम्बुलेंस और पुलिस वाहन से रामनगर अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के बाद घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर मध्यप्रदेश शासन के राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल भी मौके पर पहुंच गए और कुछ घायलों को अपने वाहन से अस्पताल भेजा। दुर्घटनाग्रस्त बस का पंजीयन मेसर्स रचना ट्रेवल्स, प्रोपाइटर आदित्य प्रताप सिंह निवासी गौहारी, न्यू रामनगर के नाम पर है।
इसे भी पढ़ें :- Rewa: 20 साल पति-पत्नी में चल रही थी अनबन, पुलिस के समझाने से साथ रहने को तैयार हुए दंपति
एनएच पर ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मृत्यु
रामपुर बाघेलान पुलिस ने बताया कि नरसिंहपुर-बघंडा निवासी रूपेन्द्र सिंह पुत्र सत्यराज सिंह 17 वर्ष, बुधवार की दोपहर को लगभग डेढ़ बजे बाइक से कहीं जा रहा था, तभी एनएच-75 पर बकिया मोड़ में तेजी से आए ट्रक क्रमांक एमपी 20 जीए- 9817 के चालक ने जोरदार टक्कर मारते हुए चपेट में ले लिया, जिससे रूपेन्द्र की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें: