Rewa News: रीवा-सतना सहित प्रदेश के 28 शहरों में 2035 के हिसाब से लागू होंगे मास्टर प्लान

Rewa News: रीवा-सतना सहित प्रदेश के 28 शहरों में 2035 के हिसाब से लागू होंगे मास्टर प्लान

रीवा। रीवा (Rewa), सतना (Satna) और ग्वालियर (Gwalior) समेत 28 शहरों के मास्टर प्लान वर्ष 2035 को ध्यान में रखकर बनाए जाएंगे। इनके ड्राफ्ट तैयार हो चुके हैं और प्रारंभिक प्लान का प्रकाशन भी हो चुका है। दावे-आपत्तियों का निराकरण होना बाकी है। करीब नौ साल से बन रहा भोपाल (Bhopal) का मास्टर प्लान जनवरी 2022 से लागू हो जाएगा। प्रस्तावित मास्टर प्लान 2031 के ड्राफ्ट में अब कोई बदलाव नहीं होगा। भोपाल (Bhopal) में पिछले 16 साल से मास्टर प्लान नहीं बना । साल 2005 में जो मास्टर प्लान बना था, उसके अनुसार ही 2021 तक शहर का विकास हुआ।

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढ़ें :- Rewa: 20 साल पति-पत्नी में चल रही थी अनबन, पुलिस के समझाने से साथ रहने को तैयार हुए दंपति

पिछले साल नगर तथा ग्राम निवेश संचालनालय ने वर्ष 2031 के हिसाब से ड्राफ्ट बनाकर सरकार को भेजा था। इसमें डेढ़ साल में दो बार बदलाव हुए। इस बीच केंद्र ने अमृत योजना में शामिल सभी शहरों के मास्टर प्लान वर्ष 2035 के हिसाब से बनाने की गाइडलाइन दी। इस कारण एक बार फिर भोपाल के प्रस्तावित मास्टर प्लान को लागू करने की प्रक्रिया शुरू हुई। हाल ही में राज्य सरकार ने भोपाल को छोड़कर अन्य शहरों में वर्ष 2035 के हिसाब से मास्टर प्लान बनाने का फैसला लिया, जबकि भोपाल में प्रस्तावित 2031 के ड्राफ्ट को ही लागू करने का मन बना लिया है।

केंद्र की गाइड लाइन के बाद नगर तथा ग्राम निवेश विभाग (टीएंडसीपी) ने 28 शहरों के मास्टर प्लान के ड्राफ्ट लागू करने के बाद प्रकाशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहली बार अगले 14 साल तक सुनियोजित विकास के हिसाब से लागू होने जा रहे मास्टर प्लान में केवल लैंड यूज नहीं, बल्कि पाइप लाइन, सीवरेज, टेलीफोन लाइन और बैंक एटीएम जैसी सुविधाओं का जिक्र रहेगा। अभी तक एक जैसे मास्टर प्लान लागू नहीं थे।

इसे भी पढ़ें :- Rewa: 25 प्रतिशत क्षमता में धड़क रहा था दिल, हाई रिस्क में ऑपरेशन कर निकाली 20 पथरियां

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

न शहरों में मास्टर प्लान

इंदौर (Indore), ग्वालियर (Gwalior), जबलपुर (Jabalpur), रीवा (Rewa), पीथमपुर (Pithampur), मुरैना (Morena), कटनी (Katni), सीहोर (Sehore), विदिशा (Vidisha), खंडवा (Khandwa), छिंदवाड़ा (Chhindwara), नीमच (Neemuch), उज्जैन (Ujjain), खरगोन (Khargone), छतरपुर (Chhatarpur), होशंगाबाद (Hoshangabad), दमोह (Damoh), नागदा (Nagda), गुना (Guna), दतिया (Datia), सिंगरौली (Singrauli), बैतूल (Betul), भिंड (Bhind), बुरहानपुर (Burhanpur), मंदसौर (Mandsaur), शिवपुरी (Shivpuri), सिवनी (Seoni), सतना (Satna)।

Follow 👇

लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:

Leave a Comment