Rewa News: Great Showman Raj Kapoor का देश की आजादी के पहले से रहा रीवा से नाता

Rewa News: Great Showman Raj Kapoor का देश की आजादी के पहले से रहा रीवा से नाता

Rewa News: Great Showman Raj Kapoor का देश की आजादी के पहले से रहा रीवा से नाता

रीवा। ग्रेट शोमैन राज कपूर (Great Showman Raj Kapoor) का रीवा (Rewa) से गहरा रिश्ता रहा है। देश की आजादी के पहले से ही रहे इस नाते को कृष्णा- राजकपूर ऑडिटोरियम (Krishna- Raj Kapoor Auditorium) के रूप में हमेशा के लिए यादगार बनाया गया। मंगलवार को उनकी 97वीं जयंती रही। जयंती अवसर पर उन्हें याद किया गया। गौरतलब है कि राजकपूर (Raj Kapoor) की बारात रीवा में उस स्थान पर आई थी, जहां अब उनकी बाद में विशाल ऑडिटोरियम है। उस समय यहां एसपी बंगला था।

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

फिल्म ‘आह’ में दिखा रीवा के प्रति प्रेम

फिल्मी दुनिया के महान कलाकार राजकपूर (Raj Kapoor) का रीवा के प्रति प्रेम फिल्म ‘आहO में दिखा। वर्ष 1953 में रिजीज यह फिल्म सतना और रीवा के बीच फिल्माई गई। जिसमें राजकपूर के दोस्त की भूमिका में गायक मुकेश दिखते हैं। इस फिल्म में राजकपूर (Raj Kapoor) कहते हैं कि काका मुझे रीवा ले चलो।

इसे भी पढ़ें :- बिहार: एक एयर होस्टेस दुल्हनिया घोड़े पर सवार होकर पहुंची दूल्हे के घर

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1946 में आई थी बारात रीवा

राजकपूर (Raj Kapoor) की बारात 1946 में रीवा आई थी। जहां कृष्णा करतार नाथ मल्होत्रा (Krishna Kartar Nath Malhotra) के साथ उन्होंने सात फेरे लिए थे। उनकी बारात में कई फिल्मी हस्तियां आई थीं।

रणधीर कपूर ने किया था लोकार्पण

इसे भी पढ़ें :- पबजी की लत में अपने हाथ-पैर बांधे, तस्वीर ली घरवालों से बोला- किडनैप हो गया हूं, 4 लाख दे दो

राजकपूर (Raj Kapoor) का जन्म 14 दिसम्बर 1924 को पेशावर में हुआ था, जो अब पाकिस्तान में है। रीवा से जुड़ी उनकी यादों को अविस्मरणीय बनाने के लिए पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने उस स्थान पर ऑडिटोरियम का निर्माण कराया, जहां फेरे लिए गए थे। ज्येष्ठ पुत्र रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने 2 जून 2018 को इसका लोकार्पण किया था।

Follow 👇

लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *