रीवा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें विदाई के बाद पति के साथ ससुराल जा रही दुल्हन को उसी के गांव का युवक कुल्हाड़ी के दम पर कार से उतारकर अपने साथ ले गया। यह खबर मिलने पर पुलिस ने आरोपी और दुल्हन की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में एक परिवार में 12 दिसंबर की रात उत्तरप्रदेश के बांदा से बारात आई थी, घर में उत्सव का माहौल था।
विवाह की सभी रस्में खुशी-खुशी निभाई गई और मंगलवार सुबह परिजनों और रिश्तेदारों की उपस्थिति में दूल्हा-दुल्हन व बारात की विदाई भी की गई, मगर हड़कंप तब मचा जब गांव से लगभग आधा किलोमीटर दूर जाते ही दुल्हन के पड़ोस में रहने वाले युवक ने बीच सड़क पर बाइक लगाकर कार को रोक लिया और जबरन दुल्हन को गाड़ी से उतारने लगा। यह देखकर दूल्हे समेत ड्राइवर और एक अन्य रिश्तेदार ने विरोध किया तो आरोपी कुल्हाड़ी दिखाकर डरा दिया और 5 मिनट के था। अंदर ही दुल्हन को बाइक पर बैठाकर भाग निकला।
इसे भी पढ़ें :- Rewa News: Great Showman Raj Kapoor का देश की आजादी के पहले से रहा रीवा से नाता
एक ही पल में टूटा सात जन्मों का बंधन
नई जिंदगी के सपने संजोए बैठा दूल्हा इस घटनाक्रम से हक्का-बक्का रह गया और फौरन ही फोन लगाकर ससुराल वालों को सूचित किया, तो गांव से युवती के माता-पिता और कई रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अपने स्तर पर खोजबीन करने के बाद डॉयल 100 पर संपर्क साधा, तो टीआई अर्चना द्विवेदी ने अपनी टीम के साथ गांव जाकर दूल्हे और कार के ड्राइवर से पूछताछ कर जानकारी जुटाई तथा अलग-अलग टीमों को दुल्हन और आरोपी की तलाश में दौड़ा दिया।
उन्होंने युवक का फोन नंबर सर्विलांस में भी डलवाया, मगर फोन बंद होने से कोई लोकेशन नहीं मिल पाई। ऐसे में अब युवक के सभी रिश्तेदारों और परिचितों के घरों में दबिश देने के साथ ही मुखबिरों को सक्रिय किया गया है। बताया गया है कि आरोपी का पिता दूध का व्यवसाय करता है और उसका मकान दुल्हन के घर के पास ही है।
इसे भी पढ़ें :- बिहार: एक एयर होस्टेस दुल्हनिया घोड़े पर सवार होकर पहुंची दूल्हे के घर
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें: