अंबिकापुर। ये 19 साल का वाशु विश्वकर्मा है। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के सोनपुरकला में रहता है। इसे पब जी खेलने की लत लगी है। इसी लत में उसने खुद की किडनैपिंग की झूठी कहानी रच दी। 10 दिसंबर को ये घर से 15 हजार रुपए लेकर भागा। अधनंगी हालत में अपनी तस्वीर निकाली, जिसमें उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। इस तस्वीर को अपने घरवालों को व्हाट्सएप पर भेजा और चार लाख रुपए की फिरौती मांगी। परिवार वालों की सूचना पर अंबिकापुर पुलिस ने युवक को बिलासपुर के तेलीपारा के एक होटल से पकड़ लिया।
इसे भी पढ़ें :- Rewa News: विश्वविद्यालय तीन वर्ष पहले दिया लाखों का मुआवजा फिर भी आज तक नहीं हो पाया भूमि का नामांतरण
पुलिस को पहले ही युवक की कहानी पर संदेह हो गया था जिस ढंग से उसके ही वाट्सअप से मैसेज भेजा जा रहा था, उससे पुलिस को अंदेशा हो गया था कि अपहरण की कहानी झूठी है। उसका मोबाइल बार-बार स्विच ऑफ हो रहा था। पहले उसकी लोकेशन तेलीपारा में मिली। पुलिस को होटल में होने का संदेह हुआ व सभी होटलों में संपर्क किया। होटल संचालक व पुलिस के ग्रुप में युवक के फोटो डाले गए, पर पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस ने उसे सत्यम चौक के होटल से पकड़ लिया।
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें: