दमोह। दमोह (Damoh) में बारिश का मौसम अब लोगों पर कहर बनकर आ रहा है। यहां खेत में काम करने गए 3 लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई वहीं बाकी दो गंभीर रूप से झुलस गये, जिन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।
इसे भी पढ़ें :- MP Weather Update: MP के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी
दरअसल मामला दमोह जिले के गैसाबाद के भैंसा गावँ में हुआ। रविवार की शाम तीनों युवक खेत मे दवाई डालने गए थे तभी अचानक बादलों की तेज़ गड़ गड़ाहट के बाद बारिश शुरू हुई। बारिश देख तीनों वापस लौटने लगे तभी आसमान से भयानक बिजली उनके ऊपर गिर गई। तीनों युवक बिजली की चपेट में आ गए।
इसे भी पढ़ें :- Alirajpur जिले में चरित्र पर शक के चलते पत्नी को उसके पति ने दोस्तों और माता-पिता के साथ मिलकर पीटा, कपड़े उतारने की कोशिश
वहीं आस-पास मौजूद लोगों ने गम्भीर हालात में तीनों युवकों को हटा के सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां एक युवक राजेश पटेल को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि गंभीर रूप से झुलसे दो युवकों का इलाज जारी है। पुलिस ने मामला कायम कर जांच में लिया है।
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें: