MP NEWS: ब्रिटेन से MP आये 5 यात्री कोरोना पॉजिटिव, भोपाल और इंदौर में आज सख्ती शुरु

MP NEWS

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) को लेकर हालत एक बार फिर बिगड़ने लगे है। इस बीच प्रदेश में ब्रिटेन (Britain) से लौटे यात्रियों के भी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद कोरोना के नए स्ट्रेन की एंट्री की एंट्री भी हो गई है। ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रेन के प्रभाव को देखते हुए प्रदेश में ब्रिटेन से आए सभी 354 यात्रियों का परीक्षण कराया गया है। इनमें से पाँच यात्री पॉजिटिव पाए गए है। जिनमें इंदौर के दो और भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर के एक-एक यात्री थे।

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी पढ़ें – एक दर्जन पंचायतों के सरपंच-सचिवों ने डकारे ग्रामीण विकास के 25 लाख

पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण ने फिर रफ्तार पकड़ी है और 1872 नए केस सामने आए है। कोरोना के सबसे ज्यादा केस इंदौर (Indore) में सामने आए है। अगर नए केस के आंकड़ों की बात करें तो इंदौर में 773, भोपाल (Bhopal) में 397 केस पिछले एक सप्ताह सामने आए है। सोमवार को इंदौर में 136 और भोपाल में 76 नए केस बढ़े है।

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान के मुताबिक प्रदेश में पिछले हफ्ते से कोरोना पॉजिटिव प्रकरणों की संख्या में वृद्धि दिखाई दे रही है। पिछले सात दिन में इंदौर में 773, भोपाल में 397 और जबलपुर में 85 प्रकरण रिपोर्ट हुए। बैतूल (Betul), छिंदवाड़ा (Chhindwara), बड़वानी (Barwani), दमोह (Damoh), रतलाम (Ratlam), खरगोन (Khargone) में भी प्रकरण बढ़ रहे हैं। पिछले सात दिनों में इंदौर में 110, भोपाल में 57, जबलपुर में 12 प्रकरण औसतन प्रतिदिन आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें – CORONA UPDATE: नागपुर में फि‍र से लौटा कोरोना वायरस

भोपाल और इंदौर में आज से सख्ती

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजधानी भोपाल और इंदौर में कोरोना के तेजी से बढ़ते हुए मामलों के बाद आज से मास्क को लेकर सख्ती शुरु हो सकती है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आज भोपाल, इंदौर सहित 12 जिलों में आज जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कोरोना को फिर से फैलने से रोकने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते है।

इससे पहले सोमवार को राज्यस्तरीय कोरोना समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर, भोपाल में तत्काल मास्क को अनिवार्य किए जाने के निर्देश दिए थे। इसके साथ महाराष्ट्र से लगे सभी जिलों में आने वाले व्यक्तियों का परीक्षण करने के निर्देश भी दिए गए।

यह भी पढ़ें – MP NEWS: कांग्रेस विधायकों ने महंगाई पर साइकिल मार्च की निकली हवा

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद गृहविभाग ने

इंदौर (Indore), भोपाल (Bhopal), होशंगाबाद (Hoshangabad), बैतूल (Betul), सिवनी (Seoni), छिंदवाड़ा (Chhindwara), बालाघाट (Balaghat), बड़वानी (Barwani), खंडवा (Khandwa), खरगौन (Khargone), बुरहानपुर (Burhanpur) और अलीराजपुर (Alirajpur) जिलों के कलेक्टरों को कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर विशेष दिशा निर्देश जारी कर दिए है। गृह विभाग के निर्देश में मास्क नहीं पहनने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और महाराष्ट्र (Maharashtra) से आने वालों लोगों के ट्रेम्प्रेचर चेक करने की बात कही गई है।

Leave a Comment