CORONA UPDATE: नागपुर में फि‍र से लौटा कोरोना वायरस

MP NEWS NOW

कोरोना वायरस (Corona virus) के दूसरे अटैक में महाराष्‍ट्र (Maharashtra) का नागपुर (Nagpur) एक बार फि‍र से रडार पर आ गया है। यहां प्रशासन ने सुरक्षा के ताबड़तोड़ बंदोबस्‍त शुरू कर दिए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के साथ ही नागपुर म्‍युनिसिपल कॉपोरेशन (Nagpur Municipal Corporation) एनएमसी (NMC) ने कोरोना के लिए नए सर्कुलर जारी किए हैं। प्रशासन ने स्‍कूल, कॉलेज, होटल, रेस्‍टोरेंट, शादी समारोह, अंतिम संस्‍कार, सिनेमा हॉल, मॉल्‍स और सामान्‍य से लेकर साप्‍ताहिक लगने वाले बाजारों आदि के लिए सख्‍त गाइडलाइन तैयार की गई है।

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी पढ़ें – MP NEWS: कांग्रेस विधायकों ने महंगाई पर साइकिल मार्च की निकली हवा

हालांकि नागपुर या जिले के किसी भी शहर और क्षेत्र में अभी लॉकडाउन के लिए नहीं कहा गया है, लेकिन आवागमन पर नजर के साथ ही कहीं भीड़ लगाना, मास्‍क, सेनेटाइजर और सोशल डि‍स्‍टेंस की अनदेखी करने पर कार्रवाई की जाएगी।

एक सप्‍ताह में बढ़ी रफ्तार

पिछले एक सप्‍ताह में नागपुर जिले में तेजी से संक्रमण बढ़ा है। एक सप्‍ताह में 4207 नए संक्रमित मिले जबकि उसके पहले के सप्‍ताह यानि 7 से 13 फरवरी के बीच 2663 संक्रमित मिले थे। जाहिर है संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें – MP NEWS: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फ्रंट फुट पर खेलने के बयान के सियासी मायने

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

5 डॉक्‍टर हुए पॉजिटि‍व

चिंता वाली बात यह है कि वैक्‍सीनेशन के करीब 5 दिन बाद नागपुर के 3 बड़े अस्‍पतालों के 5 डॉक्‍टर्स जांच के बाद कोरोनो पॉजिटि‍व पाए गए हैं। यह 5 डॉक्‍टर नागपुर के मेयो अस्‍पताल, मेडि‍कल हॉस्‍पिटल और डेंटल कॉलेज के हैं। हालांकि इसके पीछे विशेषज्ञों का तर्क है कि वैक्‍सीन लगाने के कुछ दिनों बाद और यहां तक कि दूसरा डोज लेने के बाद ही इम्‍युनिटी विकसि‍त होती है। ऐसे में वैक्‍सीन को दोष देना ठीक नहीं।

नागपुर की कोरोना गाइडलाइन

  • 7 मार्च तक नागपुर जिले के सभी स्‍कूल और कॉलेज बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं।
  • इसी के साथ विकली मार्केट यानि साप्‍ताहिक बाजार बंद रहेंगे।
  • शादी समारोह के लिए सभागृह, लॉन आदि 25 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक बंद रहेंगे।
  • होटल और रेस्‍टोरेंट सिर्फ रात 9 बजे तक खुल रह सकेंगे।
  • 20 से ज्‍यादा लोग अंतिम संस्‍कार में शामिल नहीं हो सकेंगे।
  • इमारत में 5 से ज्‍यादा लोग पॉजिटि‍व मिलने पर एरिया सील किया जाएगा।
  • गली में 20 से ज्‍यादा मरीजों पर वहां सील किया जाएगा।
  • अगले आदेश तक शनिवार और रविवार के दिन बाजार भी बंद रहेंगे।
  • अभी लॉकडाउन नहीं लगेगा, लेकिन पूरे जिले में सख्‍त अनुशासन लागू किया जाएगा।
  • मास्क पहनना, सॅनेटाइजर वापरना, सामाजिक दूरी आवश्यक
  • क्वारंटाइन मरीज घर से बाहर न निकलें, हाथ पर स्टॅम्प लगाए
  • हॉटेल्स, रेस्टांरंट, उपहारगृह 50 प्रतिशत क्षमता के साथ परमिशन

यह भी पढ़ें – WhatsApp की New Privacy Policy का पालन नहीं किया तो अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट जाएगा

नागपुर में कोरोना वायरस की जांच के लिए कुल 8 सेंटर्स बनाए गए हैं। जिनमें सस्‍पेक्‍टेड मरीजों की जांच की जा रही है। 20 फरवरी से लेकर 21 फरवरी के बीच इन सेंटर्स में 6 हजार 335 लोगों की जांच की गई, जिसमें से 626 लोगों कोरोना से संक्रमित पाए गए, जबकि 5 हजार 709 लोग नेगेटिव निकले। पूरे नागपुर में 51 अस्‍पताल और नर्सिंग होम आदि में कोरोना मरीजों के इलाज की व्‍यवस्‍था है।

Leave a Comment