MP ने तोड़ा रिकॉर्ड 120 रुपये के पार पेट्रोल, जानिए ऐसे चेक करे अपने शहर का दाम

MP ने तोड़ा रिकॉर्ड 120 रुपये के पार पेट्रोल, जानिए ऐसे चेक करे अपने शहर का दाम

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के दाम बढ़ गए हैं. एक महीने के अंदर ही 18वीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ गईं. मध्य प्रदेश के कई जिलों में एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल का दाम 120 रुपये प्रति लीटर से ऊपर है, जबकि सादा पेट्रोल 118 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 115.90 रुपये थी. प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 119.54 रुपये थी.

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पेट्रोल-डीजल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि डीजल की कीमतें भी बढ़ सकती हैं, क्योंकि भाड़े में दस फीसदी इजाफा हो सकता है. मध्य प्रदेश में पेट्रोल के सबसे ज्यादा दाम बालाघाट में थे. यहां शनिवार को पेट्रोल 118.83 रुपये पर बिका. प्रदेश के ज्यादातर शहरों में पेट्रोल 115 रुपये के पार है. प्रदेश के 7 शहरों में प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 120 रुपये से ज्यादा है.

इसे भी पढ़ें :- Chunky Pandey और Shahrukh Khan अपने बच्चे Ananya-Aryan को बचाने के लिए के साथ, दोनो के बीच में है पुराना रिश्ता

शहरों में इतनी है कीमत

बालाघाट (Balaghat) 118.83 रुपये, अनूपपुर (Anuppur) 118.71 रुपये, रीवा (Rewa) 118.97 रुपये, सिवनी (Seoni) 118.35 रुपये, शहडोल (Shahdol) 118.59 रुपये, श्योपुर (sheopur) 118.05 रुपये, बड़वानी (Barwani) 118.04 रुपये, सतना (Satna) 118.17 रुपये, छिंदवाड़ा (Chhindwara) 117.77 रुपये, शिवपुरी (Shivpuri) 117.82 रुपये, छतरपुर (Chhatarpur) 117.24 रुपये

कुछ राज्यों में 100 के पार पेट्रोल

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh), राजस्थान (Rajasthan), महाराष्ट्र (Maharashtra), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), तेलंगाना (Telangana), कर्नाटक (Karnataka), ओडिशा (Odisha), जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) और लद्दाख (Ladakh) में पेट्रोल का भाव 100 रुपये पार हो चुका है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत सबसे अधिक है. बता दें कि राज्‍यों में पेट्रोल और डीजल के भाव में अंतर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लगाए टैक्‍स एवं ढुलाई के दाम की वजह से अलग अलग होता है.

इसे भी पढ़ें :- Ajay Devgn की फिल्म देखकर बेटे ने अजय को लगाए थप्पड़, जानिए क्या थी वजह

ऐसे चेक करे अपने शहर का रेट्स

देश की तीनों ऑयल मार्केटिंग कंपनी HPCL, BPCL और IOC आप सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल डीज़ल (petrol-diesel) के नए रेट जारी करती है. नए रेट्स के लिए आप वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, मोबाइल फोन पर SMS के जरिए भी रेट चेक कर सकते है. आप 92249 92249 नंबर पर SMS भेजकर भी पेट्रोल डीजल के भाव के बारे में पता कर सकते हैं. आपको RSP <स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा. अगर आप दिल्ली में हैं और मैसेज के जरिये पेट्रोल डीजल (petrol-diesel) का भाव जानना चाहते हैं तो आपको RSP 102072 लिखकर 92249 92249 पर भेजना होगा.

इसे भी पढ़ें :- एक इंटरव्‍यू में Shahrukh Khan ने कहा था कि मेरा नाम मेरे बच्चों की जिंदगी खराब कर देगा

Follow 👇

लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:

Leave a Comment