corona

Corona News: पूरी दुनिया भर में 12.27 से अधिक लोग संक्रमित, 26 लाख से अधिक की मौत

mp news now

नई दिल्ली। पूरी दुनिया कोरोना महामारी (Corona pandemic) के प्रकोप से जूझ रही है और हर दिन हजारों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। हालांकि, दुनियाभर के 100 से अधिक देशों में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है, इसके बावजूद संक्रमण तेजी से फैल रहे हैं। कई देशों में कोरोना वायरस (Corona virus) की दूसरी और तीसरी भी देखने को मिल रहा है।

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसी बीच बीते 24 घंटों में दुनियाभर में 8,177 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही दुनियाभर में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 लाख पार कर गई है। दुनियाभर में अब तक 27.09 लाख लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 12.28 करोड़ से अधिक हो चुकी है। हालांकि इस संक्रमण से 6.95 करोड़ से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें – Weather Forecast: MP में 25 मार्च तक बिगड़ा रहेगा मौसम, बारिश होने की संभावना

अमेरिका (America) की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (John hopkins university) के विज्ञान और इंजीनियरिंग केंद्र (CSSE) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, दुनिया के 192 देशों में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,28,12,281 तक पहुंच गई है, जबकि इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 27,09,627 हो गई है। वहीं, 6,95,02,391 लोग इससे ठीक भी हुए हैं।

सबसे अधिक प्रभावित है अमेरिका

पूरी दुनिया में अमेरिका कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित है। अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,00,11,181 हो गई है जबकि 5,47,453 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं संक्रमितों और मरने वालों की संख्या के मामले में ब्राजील दूसरे नबंर पर है, जबकि भारत तीसरे पायदान पर है।

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी पढ़ें – Bihar : बेगूसराय में पड़ोसी ने मासूम बच्ची को जिंदा जलाया

ब्राजील (Brazil) में अब तक 1,19,50,459 लोग इस वायरस के संक्रमण से प्रभावित हुए हैं और 2,92,856 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत की बात करें तो अब तक 1,16,05,673 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 1,59,821 हो गई है। भारत में अब तक 1,11,32,082 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।

टॉप 15 सबसे अधिक प्रभावित देश

संख्या देश के नाम संक्रमितों की कुल संख्या मरने वालों की कुल संख्या
1अमरीका 3,00,11,181 5,47,453
2ब्राजील 1,19,50,459 2,92,856
3भारत 1,16,05,673 1,59,821
4रूस 44,56,869 95,030
5ब्रिटेन 42,91,271 1,26,122
6फ्रांस 42,52,022 92,167
7इटली 33,56,331 1,04,642
8स्पेन 32,12,332 72,910
9तुर्की 32,12,332 29,959
10जर्मनी 26,59,516 75,196
11कोलंबिया 23,31,187 61,907
12आर्जेंटीना 22,41,739 54,517
13मेक्सिको 21,93,639 1,97,827
14पोलैंड 20,58,550 49,300
15ईरान 17,93,805 61,724

यह भी पढ़ें – भारत की वैक्सीन डिप्लोमेसी को लगा झटका, सीरम इंस्टीट्यूट में भीषण आग

Follow 👇

लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *