शेयर बाजार में जश्न का माहौल, पहली बार 50,000 अंकों के पार, पढ़िए BSE NSE की अपडेट

शेयर बाजार में जश्न का माहौल, पहली बार 50,000 अंकों के पार, पढ़िए BSE NSE की अपडेट

अमरीकी बाजार डाउ जोंस और एसएंडपी 500 के रिकॉर्ड अंकों पर बंद होने और एशियाई बाजारों की शानदार शुरुआत की वजह से आज भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। वास्तव में जो बाइडेन की ताजपोशी का जश्न दुनियाभर के बाजारों में देखने को मिल रहा है । जिसका असर भारतीय शेयर बाजारों में भी जारी है। जिस वजह से सेंसेक्स पहली बार 50 हजार अंकों के स्तर को पार कर गया है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 14730 अंकों पर खुली है। जो कि एक रिकॉर्ड स्तर है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में यह तेजी जारी रह सकती है।

यह भी पढ़ें – 2 महीने लापता अलीबाबा के मालिक Jack Ma सामने आए, जानिए क्या बोले, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सेंसेक्स 50 हजार अंकों के पार: अमरीकी और एशियाई बाजारों में तेजी के दम पर आज शेयर बाजार में जबरदस्त बढ़त देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 300 अंकों की तेजी के साथ 50096.57 अंकों पर खुला। जबकि कारोबारी स्तर के दौरान 50126.73 अंकों के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा। मौजूदा समय में 246.59 अंकों की तेजी के साथ 50038.51 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 14,730.95 अंकों पर खुला था, जोकि कारोबारी स्तर के दौरान 14,736.65 अंकों के साथ रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया। मौजूदा समय में निफ्टी 83.27 अंकों की तेजी के साथ 14227 अंकों पर कारोबार कर रही है।

यह भी पढ़ें – MP: इंदौर में राशन घोटाले में एसआईटी का गठन, व्यापक जांच

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स: वहीं बात बढ़त और गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो मौजूदा समय में एनएसई में टाटा मोटर्स के शेयरों में 4 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर बजाज फाइनेंस 3 फीसदी और बजाज फिनसर्व के शेयरों में 2.47 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। आयशर मोटर्स और एचसीएल टेक करीब दो फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं बात गिरावट वाले शेयरों की करें तो एचडीएफसी, टीसीएस, अडानी पोट्र्स, एचडीएफसी बैंक और गेल के शेयरों में एक फीसदी से नीचे गिरावट है।

यह भी पढ़ें – Tandav Web series पर बवाल, शिवराज सरकार भी हुई गुस्सा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाले शेयर
Gateway Distriparks + 10.46 %
Aditya Birla Fashion + 7.29 %
JK Tyre & Industries + 6.26 %
Havells India + 5.16 %
Tejas Networks + 4.99 %

Leave a Comment