अकेली महिला के खिलाफ ‘California Condors’ नाम के पक्षियों ने छेड़ा युद्ध, घर को चारों ओर से घेर मचा रहे तबाही

 

अकेली महिला के खिलाफ 'कैलिफोर्निया कोंडोर' नाम के पक्षियों ने छेड़ा युद्ध, घर को चारों ओर से घेर मचा रहे तबाही
कैलिफोर्निया कोंडोर पक्षियों ने घर को पहुंचाया नुकसान

 

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

California Condors on US House: ‘कैलिफोर्निया कोंडोर’ नाम के पक्षियों (California Condors) ने अमेरिका में स्थित एक घर पर धावा बोल दिया है और इस घर की मालकिन के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है. इस बात की जानकारी महिला के परिवार ने दी है. कैलिफोर्निया (California State) राज्य के तेहाचापी शहर में स्थिति ये घर सिंडा मिकोल्स का है. उनके घर पर कम से कम 15 पक्षी मंडरा रहे हैं. उनकी बेटी सिएना क्वान्टिरो ने ट्विटर पर पक्षियों की तस्वीरें शेयर करते हुए बताया, ‘वो अब भी नहीं गए हैं, डेक को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है.’

 

ऐसा कहा जाता है कि इन पक्षियों की संख्या पूरे अमेरिका (US) में 500 से भी कम है, जबकि कैलिफोर्निया में 160 है. यह संरक्षित पक्षियों की श्रेणी में आते हैं. लेकिन क्वान्टिरो अपनी मां को लेकर काफी चिंतित हैं. जिन्हें ये पक्षी परेशान कर रहे हैं. क्वान्टिरो कहती हैं, ‘मेरी छोटी सी मां 10 फीट की दूरी से अपने से आधे साइज के इन पक्षियों की ओर देख रही थीं और भगाने की कोशिश कर रही थीं. लेकिन वो घर की छत पर उड़ते रहे और हर जगह बीट करते हुए सामान गिराने लगे.’

 

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 

घर को पहुंचा रहे नुकसान

क्वान्टिरो ने ट्वीट में वो तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि पक्षी किस तरह उनके घर को नुकसान पहुंचा रहे हैं. उनका कहना है कि पक्षियों की मौजूदगी से उन्हें या फिर उनकी मां को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन परेशानी ये है कि वो काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं (Damaged by California Condors). पौधों को गिरा रहे हैं, पेंट पर खंरोचें बना रहे हैं और खिड़कियों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं. हालांकि अमेरिका की फिश एंड वाइल्डलाइफ सर्विस का कहना है कि ये संरक्षित पक्षी हैं और उनकी (क्वान्टिरो) मां का घर ऐतिहासिक रूप से कोंडोर के रहने के लिए जो स्थान माना जाता है, वहीं पर स्थित है.

 

बचाव के उपाय बताए गए

एजेंसी ने कहा है कि उन्हें रोकने के लिए कुछ तरीके अपनाए जाएंगे. इसके साथ ही एंजेसी ने क्वान्टिरो को भी बचाव के उपाय अपनाने को कहा जैसे इनपर पानी की बौछार करना (About California Condors). क्वान्टिरो की मां ने यही किया, जिसके बाद पक्षी वापस चले गए, जबकि कुछ उनके पेड़ पर जाकर बैठ गए. लेकिन पूरी तरह अब भी नहीं गए हैं. फिश एंड वाइल्डलाइफ सर्विस के अनुसार, इन पक्षियों का सबसे ज्यादा शिकार होता रहा है और इन्हें विलुप्त होने वाली प्रजाति का दर्ज दिया गया है, जिसके कारण अमेरिकी फेडरल कानून 1967 और 1971 के कैलिफोर्निया के कानून के तहत संरक्षण किया जा रहा है.

 

यह भी पढ़ें- 3 बैक कैमरे वाला Galaxy A82 5G का प्रोमो वीडियो लीक, मिलेगी बड़ी बैटरी

 

 

 

 

Follow 👇

लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:

 

 

Source link

Leave a Comment