जबलपुर। वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे (Western Central Railway) की मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से गुजरने वाली कई ट्रनों को रद्द किया गया है. ये ट्रेनें 13 से 23 दिसंबर तक टुकड़ो में रद्द या शॉर्ट टर्मिनेट रहेंगी. इन ट्रेनों के रद्द होन की वजह झलवारा स्टेशन पर चल रहा प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का काम है. ये काम दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल (South East Central Railway Bilaspur Division) कर रहा है. इसमें रूपोंद-झलवारा रेल खंड पर तीसरी लाइन जोड़ी जा रही है.
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी संख्या 08747 बिलासपुर-कटनी मेमू एक्सप्रेस 14 से 22 दिसंबर तक चंदियारोड स्टेशन पर ही शार्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होगी, यानी चंदिया रोड से कटनी के मध्य रद्द रहेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू एक्सप्रेस भी 14 से 22 दिसंबर तक चंदियारोड स्टेशन पर ही शार्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होगी. रेल अधिकारियों ने कहा कि हम लोगों से अपील करते हैं कि वे असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत पूछताछ केंद्रों से जानकारी लेकर ही सफर करें.
इसे भी पढ़ें :- Video Viral : मुरैना में बीच रास्ते में खड़ी कार को हटाने पर हुए विवाद, चली गोलियां 3 घायल, देखिये वीडियो
WCR ने रद्द की ये गाड़ियां
- गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 15 से 22 दिसंबर तक
- गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 16 से 23 दिसंबर तक
- गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 14 से 22 दिसंबर तक
- गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 13 से 21 दिसंबर तक
- गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 14 से 22 दिसंबर तक
- गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 13 से 21 दिसंबर तक
इसे भी पढ़ें :- Crime News: सराफा कारीगर की दो बदमाशों ने सरेआम गोली मारकर हत्या, सोना लूटकर भागे बदमाश, देखिये वीडियो
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें: