रीवा। इन दिनों हाईकोर्ट के आदेश पर आटो की जांच की जा रही है। जिसमें बिना परमिट, फिटनेश सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की जा रही है। कमी पायी जाने पर संबंधित संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में परिवहन विभाग ने गुरुवार को जिलेभर में जांच कार्रवाई की। इस दौरान 56 आटो की जांच की गई, जिसमें 21 आटो का संचालन नियम विरूद्ध पाया गया, संबंधित आटो जब्त करते हुए थाने में खड़ा करा दिए गए। जानकारी अनुसार, आरटीओ मनीष त्रिपाठी के निर्देश पर संभागीय उडऩदस्ता ने जांच की। विशेष रूप से हनुमना व मऊगंज क्षेत्र में जांच की गई। इस दौरान ये आटो पकड़े गए। सभी के खिलाफ प्रकरण तैयार किया गया है। जिसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें :- दमोह में नर्सरी में पौधारोपण में कराने गए वनरक्षक पर हमला
यातायात पुलिस ने की एक लाख की चालान कार्रवाई
यातायात पुलिस ने रीवा के विभिन्न चौराहे पर आटों की जांच की। इस दौरान से से ज्यादा आटो की जांच की गई, जिसमें दस आटो बिना परमिट के पकड़े गए, जिनके प्रकरण को कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। कोर्ट ने दस हजार का जुर्माना, लगाया, साथ ही हिदायत दी कि आगे ऐसा करते पकड़े गए तो सख्त कार्रवाई की गई। एसपी नवनीत भसीन के निर्देश पर यातायात थाना प्रभारी अखिलेश कुशवाहा ने कार्रवाई की।
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें: