सिंग्रामपुर वन अभ्यारण्य क्षेत्र के ग्राम देवरी में बन रही नर्सरी का विरोध करने वालों ने गुरुवार को वनरक्षक पर हमला कर मारपीट कर दी। हमला उस समय हुआ जब गुबारा बीट में पदस्थ वनरक्षक भारत सिंह अलावा (33) देवरी स्थित नर्सरी में गुरुवार पौधारोपण करवा रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भारत सिंह नर्सरी में पौधारोपण करवा रहे थे, तभी मुंशी सींग, कैलाश सींग, दुर्गा सींग, गणपत सींग एवं अशोक सींग लाठी लेकर वहां पहुंचे और वनरक्षक से मारपीट करने लगे। लोगों को आता देख आरोपी वनरक्षक को जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। घायल वनकर्मी भारत सिंह के अनुसार हमलावर आरोपी नर्सरी का विरोध कर रहे थे, क्योंकि इस जगह पर उनका पहले कब्जा था, जिसे वन विभाग द्वारा हटवा दिया गया था। इस हमले में उसे अंगूठे और हाथ की कलाई में गंभीर चोटें आई हैं।
इसे भी पढ़ें :- म. प्र. का ग्रामीण पर्यटन दुनिया में नंबर वन, 100 गांवों में देहाती जिंदगी जीने हर साल आ रहे 10 लाख देसी-विदेशी पर्यटक
मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी रेंजर आश्रय उपाध्याय को दी। उन्होंने मौके पर पहुंचकर घायल भारत सिंह को जबेरा अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद स्टाफ सहित जबेरा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। एसडीओपी अशोक चौरसिया ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि घायल वनरक्षक भारत सिंह की रिपोर्ट पर आरोपी मुंशी सिंह, दुर्गा सिंह, कैलाश आदिवासी व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में टीम रवाना कर दी गई है।
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें: