Rewa News: रेलवे ट्रैक का इंटरलाकिंग कार्य पूरा अब नियमित रूप से चलेगी शटल

Rewa News: रेलवे ट्रैक का इंटरलाकिंग कार्य पूरा अब नियमित रूप से चलेगी शटल

Rewa News: रेलवे ट्रैक का इंटरलाकिंग कार्य पूरा अब नियमित रूप से चलेगी शटल

रीवा। रीवा से सतना के बीच रेलवे ट्रैक में हो रहे इंटरलाकिंग कार्य के चलते रीवा से जबलपुर शटल पैसेंजर दो दिनों से बाधित रही है। जबलपुर से चलकर यह ट्रेन रीवा की जगह सतना रेलवे स्टेशन में रोकी जा रही थी। इसी तरह रीवा रेलवे स्टेशन से रवाना होने की बजाय इसे सतना स्टेशन से जबलपुर के लिए छोड़ा जा रहा था। इस तरह रीवा से जबलपुर जाने वाले यात्रियों के लिए असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। उल्लेखनीय है कि इस ट्रेन के जरिए रीवा क्षेत्र से जाने वाले यात्रियों की बहुत बड़ी संख्या होती है। जिन्हें इसके बंद होने की वजह से यात्रा को लेकर समस्या का सामना करना पड़ रहा था। यही नहीं उन्हें ट्रेन की जगह बस आदि वैकल्पिक वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा था।

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढ़ें :- Rewa News: 33 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत से बनेगा सिरमौर चौराहा फ्लाई ओवर का थर्ड लेग

दो दिनों तक बाधित रही लाइन

इंटरलाकिंग का कार्य चलने की वजह से जबलपुर के लिए रवाना होने वाली शटर पैसेंजर पिछले दो दिनों से बाधित रही है। रीवा स्टेशन प्रबंधक रमेश सिंह के अनुसार फिलहाल मुख्य कार्य हो चुके हैं और अब शटल को नियमित रूप से चालू किया जा रहा है। उनका कहना है कि कुछ छुटपुट कार्य बचे हुए हैं. जिन्हें ट्रेन के गुजरने के बाद किया जा सकता है।

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Follow 👇

लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *