मुंबई। सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) इन दिनों अपनी शादी को लेकर खासा सुर्खियों में हैं. राहुल की दिशा परमार (Disha Parmar) के साथ 16 जुलाई को शादी संपन्न हुई थी. इस बीच राहुल, राज कुंद्रा (Rahul Vaidya On Raj Kundra) पर अपने एक बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं. हाल ही में राहुल मुंबई में स्पॉट हुए, जहां मीडिया ने उन्हें राज कुंद्रा को लेकर सवाल पूछा. सिंगर ने उसपर कुछ खास रिएक्ट न करते हुए कहा कि वह इसपर कोई कमेंट नहीं करना चाहेंगे.
इसे भी पढ़ें :- Amit Bhadana Video: अमित भड़ाना ने अपना न्यू गाना ‘Father Saab’ रिलीज किया
राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) से जब फोटोग्राफर ने राज कुंद्रा के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं इस मामले में कोई कमेंट नहीं करना चाहता. मैं बस यही उम्मीद करना चाहता हूं कि सब खुश रहें. मुझे उम्मीद है कि कोई भी विवाद में नहीं पड़ेगा, कोविड के कारण पहले से ही हर कोई टेंशन में है. मुझे उम्मीद है कि ये विवाद जल्द खत्म हो जाएगा, सबको काम मिल जाएगा और जल्द से जल्द खुशियां हमारे बीच होंगी. माना कि यह मुश्किल है लेकिन सबको पॉजिटिव अप्रोच रखना होगा.
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें: