रतलाम। रेल मंडल से चलने वाली दो ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है। इसके अलावा दस यात्री ट्रेन के मार्ग बदले गए है। रेलवे ने यह निर्णय उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) के अजमेर रेल मंडल में हो रहे रखरखाव के चलते लिया है। ट्रेन के अचानक निरस्त होने से यात्रियों को परेशानी होने वाली है। असल में ट्रेन के निरस्त होने से ऑनलाइन टिकट तो स्वत: निरस्त हो जाएंगे, लेकिन खिड़की से लिए गए यात्री टिकट को निरस्त करवाने के लिए यात्रियो को परेशानी का सामना करना पडेगा।
रेलवे ने दोनों ट्रेन को निरस्त किया है। वे यात्री जिनके ऑनलाइन टिकट है, उनको तो रेलवे स्वयं ही खाते में ट्रेन निरस्त होने की दिनांक से अगले 2 से 5 दिन में पूरी राशि का भुगतान करेगी, लेकिन सबसे अधिक परेशानी उनको होगी जिनके टिकट स्टेशन की टिकट खिड़की से आरक्षित किए गए है। इन यात्रियों को रेलवे द्वारा ट्रेन निरस्त करने के बाद भी अपने टिकट को निरस्त करवाने स्वयं ही स्टेशन पर जाना होगा।
यह भी पढ़ें – बुजुर्ग दूसरी शादी की जिद में हाईटेंशन लाइन चढ़ा, 5 बच्चों का पिता है
निरस्त व बदले मार्ग की लिस्ट
- ट्रेन नंबर 04801 जोधपुर इंदौर ट्रेन को जोधपुर से 10 से 12 मार्च को चलने वाली निरस्त रहेगी।
- ट्रेन नंबर 04802 इंदौर जोधपुर ट्रेन इंदौर से 11 एवं 13 मार्च को चलने वाली निरस्त रहेगी।
- इन ट्रेन के मार्ग बदले अब मदार बाइपास लाइन होकर जाएगी
- ट्रेन 06521 यशवंतपुर जयपुर से 18 मार्च को बदले मार्ग से चलेगी।
- ट्रेन 06522 जयपुर यशवंतपुर जयपुर से 20 को बदले मार्ग से चलेगी।
- ट्रेन 09601 उदयपुर न्यू जलपाईगुड़ी से 20 को बदले मार्ग से चलेगी।
- ट्रेन 09602 न्यू जलपाईगुड़ी उदयपुर से 22 को बदले मार्ग से चलेगी।
- ट्रेन 09711 जयपुर भोपाल जयपुर से 18 मार्च को बदले मार्ग से चलेगी।
- ट्रेन 09712 भोपाल जयपुर भोपाल से 19 मार्च बदले मार्ग से चलेगी।
- ट्रेन 02991 उदयपुर जयपुर उदयपुर से 19 मार्च बदले मार्ग से चलेगी।
- ट्रेन 02992 जयपुर उदयपुर से 19 मार्च को बदले मार्ग से चलेगी।
- ट्रेन नंबर 02993 दिल्ली सरायरोहिल्ला उदयपुर ट्रेन दिल्ली सरायरोहिल्ला से 18 एवं 19 मार्च को बदले मार्ग से चलेगी।
- ट्रेन नंबर 02994 उदयपुर दिल्ली सरायरोहिल्ला ट्रेन उदयपुर से 18 एवं 19 मार्च को बदले मार्ग से चलेगी।
- ट्रेन नंबर 02995 बांद्रा टर्मिनस अजमेर ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 19 मार्च को चलने वाली आदर्श नगर स्टेशन पर 50 मिनट रुकी रहेगी।