देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कई देश इस वक्त वैक्सीन की किल्लत झेल रहे हैं. इस बीच सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) और भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने सेंटर से कहा है कि वह वैक्सीन का प्रोडक्शन अगस्त तक बढ़ाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वैक्सीन बनाने वाली इन दोनों कंपनियों ने केंद्र को अपना अगला 4 महीनों का प्रोडक्शन प्लान भेजा है जिसके मुताबिक वह अगस्त तक वैक्सीन प्रोडक्शन को 10 करोड़ और 7.8 करोड़ तक बढ़ा सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक केंद्र ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक से उनका जून, जुलाई, अगस्त और सितंबर तक का प्रोडक्शन प्लान मांगा था. बताया जा रहा है कि भारत बायोटेक के डायरेक्टर डॉ वी कृष्णा मोहन ने केंद्र से कहा है कि कोवैक्सिन का प्रोडक्शन जुलाई में 3.32 करोड़ और अगस्त में 7.82 करोड़ बढ़ेगा जो सितंबर में भी यही जारी रखा जाएगा.
इसी तरह, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में सरकार और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने बताया है कि कोविशील्ड का उत्पादन अगस्त में 10 करोड़ खुराक तक बढ़ जाएगा और सितंबर में उस स्तर पर बनाए रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें: बीजेपी विधायक का आरोप, नकली इंजेक्शन लगाने वाले अस्पताल का पॉलिटिकल कनेक्शन!
वहीं दूसरी ओर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने बुधवार को कहा कि देश में अब तक दी गई कोविड-19 टीके (Covid-19 vaccine) की खुराकों (Doses) की कुल संख्या 17.70 करोड़ से अधिक हो गई है. मंत्रालय ने कहा कि 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के 4,17,321 लाभार्थियों ने अपनी पहली खुराक ली. टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत के बाद से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 के टीके लगवाने वाले इस श्रेणी के कुल लोगों की संख्या 34,66,895 हो गई.
मंत्रालय ने कहा कि देश में दी गई कोविड-19 टीके की खुराकों की कुल संख्या 17,70,85,371 हो गई है. इसके अलावा, 45 से 60 वर्ष की आयु के 5,62,14,942 और 81,31,218 लाभार्थियों को क्रमशः पहली और दूसरी खुराक दी गई है, जबकि 60 साल से ऊपर के 5,40,88,334 और 1,67,64,979 लोगों ने पहली और दूसरी खुराक ली है. मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान के 117वें दिन (12 मई) को टीके की कुल 17,72,261 खुराकें दी गईं. कुल 9,38,933 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक लगाई गई और 8,33,328 लाभार्थियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई.
यह भी पढ़ें: मात्र 33 हजार में खरीदें 75 हजार वाली Hero Maestro EDGE, यहां मिल रहा है ऑफर
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें: