रीवा। सिरमौर चौराहे के समीप सुभाष चौक पर त्रिकोणीय फ्लाई ओव्हर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। यह फ्लाई ओव्हर त्रिकोणीय होगा जो न सिर्फ सिरमौर चौराहे के फ्लाई ओव्हर से जुड़ेगा बल्कि इसके दो सिरे विश्वविद्यालय रोड और बोदा रोड की तरफ होंगे। इस फ्लाई ओव्हर के बनने के बाद सिरमौर चौराहे से सुभाष चौक के मध्य लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा। गौरतलब है कि कॉलेज चौराहे से उर्रहट तक एक फ्लाई ओव्हर पहले से बना हुआ है। सुभाष चौक पर जो फ्लाई ओव्हर बनाया जाएगा उसे सिरमौर चौराहे के फ्लाई ओव्हर से जोड़ा जाएगा।
बताया गया है कि इसे जोड़ने के साथ सुभाष चौक से विश्वविद्यालय रोड और बोदा रोड़ में फ्लाई ओव्हर उतारा जाएगा। जिससे कॉलेज चौराहा या समान तरफ से सिरमौर और बोदा रोड में जाने वाले वाहनों को सिरमौर चौराहा या सुभाष चौराहा के मध्य की व्यस्त यातायात से जूझना न पड़े। यह वाहन फ्लाई ओव्हर के माध्यम से एक ओर से दूसरी ओर जा सकें। मौजूदा स्थिति यह है कि सिरमौर चौराहा से सुभाष चौक तक वाहनों के आवागमन एवं धमाचौकड़ी की वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है।
इसे भी पढ़ें :- Road Accident: मथुरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, 5 की मौत
सुभाष चौक पर बनने वाले फ्लाई ओव्हर की लंबाई साढ़े छः सौ मीटर होगी। ब्रिज कार्पोरेशन से जुड़े सूत्रों की मानें तो सिरमौर चौराहा से सुभाष चौक तक के फ्लाई ओव्हर की लंबाई 220 मीटर होगी। इसके बाद सुभाष चौक से विश्वविद्यालय रोड और बोदा रोड में भी फ्लाई ओव्हर के दो सिरे दिए जा रहे हैं।
डिजाइन में किया परिवर्तन
सुभाष चौक के त्रिकोणीय फ्लाई ओव्हर की डिजाइन में परिवर्तन किया गया है। दरअसल ब्रिज कार्पोरेशन ने फ्लाई ओव्हर की डिजाइन का काम कन्सल्टेंट कंपनी को दिया था। कंपनी ने फ्लाई ओव्हर की डिजाइन बनाकर ब्रिज कार्पोरेशन को सौंप दी। कार्पोरेशन ने इस डिजाइन को अपने भोपाल स्थित मुख्यालय भेजा। जहां मुख्यालय के अधिकारियों ने डिजाइन का परीक्षण किया और डिजाइन से संतुष्ट नहीं हुए जिस पर कन्सल्टेंट कंपनी को पुराने डिजाइन में परिवर्तन कर नए सिरे से डिजाइन बनाने कहा गया है जो लगभग इसी माह के अंत तक तैयार हो जाएगी।
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें: