भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रेल यात्रियों के लिए काम की खबर है। भोपाल (Bhopal), जबलपुर (Jabalpur), कटनी (Katni), सतना (Satna) और सिंगरौली (Singrauli) से जाने वाली कई ट्रेनों को आज और फरवरी के पहले सप्ताह तक निरस्त कर दिया गया है। वही आज 30 जनवरी 2022 को गाड़ी संख्या 18235 भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी और सोमवार से फिर अपने निर्धारित समय पर चलेगी। खास बात ये है कि जिन यात्रियों ने संबंधित ट्रेनों के टिकट ऑनलाइन बुक कराए थे, रेलवे उन्हें किराया वापस कर रहा है।वही रेलवे के टिकट काउंटरों से टिकट बुक कराने वाले रेलवे काउंटरों से ही किराया वापस ले सकेंगे।
इसके अलावा ट्रेन संख्या 18236 बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस 31 जनवरी तक निरस्त रहेगी। यह 1 फरवरी से फिर से चलेगी। ट्रेन 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस आज 30 जनवरी को निरस्त रहेगी। निरस्त की जाने वाली इन ट्रेनों में जिन यात्रियों ने टिकट बुक कराए थे उन्हें SMS करके सूचना दे दी गई है।ट्रेन 1665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस को 24 फरवरी और ट्रेन 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस को 27 फरवरी को रद किया जाएगा। यह ट्रेन प्रयागराज मंडल (Prayagraj Division) में पुरानी रेल पटरियों से नई रेल पटरियों को जोड़ने के काम के चलते रद की जाएगी।
इसे भी पढ़ें :- Mouni Roy संगीत में गोल्डन लहंगा पहने परी दिख रही हैं
वही पश्चिम रेलवे द्वारा राजस्थान (Rajasthan) के निम्बाहेड़ा से मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच (neemuch) तक चल रहे दोहरीकरण के कार्य के चलते रतलाम-चित्तौड़गढ़ (Ratlam-Chittorgarh) से चलने वाली आधा दर्जन ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। इसके चलते 25 जनवरी से पांच फरवरी तक 12 दिनों का मेगा ब्लॉक लिया गया है। हल्दीघाटी पैेसेंजर (Haldighati Passenger), रतलाम-उदयपुर (Ratlam-Udaipur), मंदसौर-कोटा (Mandsaur-Kota), कोटा-मंदसौर एक्सप्रेस (Kota-Mandsaur Express) सहित अन्य ट्रेनें रतलाम (Ratlam) से चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) के बीच नहीं चल रही है।वही रेलवे के अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी ले सकते हैं।
ये ट्रेनें अपने प्रारंभिक स्टेशनों से रहेंगी निरस्त
- गाड़ी संख्या 18202 नवतनवा से दुर्ग एक्सप्रेस आज 30 जनवरी को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। यह गाड़ी पमरे के कटनी एवं सतना स्टेशनों से गुजरेगी।
- ट्रेन नंबर 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस सोमवार 31 जनवरी तक ।ट्रेन नंबर 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 30 जनवरी तक रद्द।
- गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर- इंदौर एक्सप्रेस आज रविवार को बिलासपुर से निरस्त रहेगी। ट्रेन के जबलपुर पहुंचने का समय रात 8:40 है। ट्रेन रविवार को जबलपुर नहीं आएगी।
- गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस आज रविवार 30 जनवरी, 20472 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 फरवरी को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इसका रूट पमरे के सवाईमाधोपुर, कोटा, बारां, गुना, अशोक नगर, मुंगावली, सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा स्टेशनों तक रहता है।
- गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर सेंट्रल-दुर्ग एक्सप्रेस आज रविवार 30 जनवरी, 18204 कानपुर सेंट्रल से दुर्ग एक्सप्रेस 31 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। यह गाड़ी पमरे के कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर जाती है।
- 22910 पुरी-वलसाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस आज रविवार 30 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। यह गाड़ी पमरे के भोपाल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर एवं कटनी साऊथ स्टेशनों से होकर जाती है।
- गाड़ी संख्या 22167/22168 सिंगरौली-निज़ामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली से निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस आज रविवार 30 जनवरी 2022 से 06 फरवरी 2022 तक (2 ट्रिप) और वापसी में गाड़ी संख्या 22168 निज़ामुद्दीन से सिंगरौली एक्सप्रेस सोमवार 31 जनवरी 2022 से 07 फरवरी 2022 तक (2 ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
- गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 12 फरवरी। गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 15 फरवरी
- गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 9 फरवरी। गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 12 फरवरी
- गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 7 फरवरी। गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 9 फरवरी तक रद्द रहेगी।
- ट्रेन 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 2 फरवरी को व ट्रेन 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 3 फरवरी को रद की जाएगी।
- ट्रेन संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस (गुना-मालखेड़ी-सागर) 5 फरवरी को व ट्रेन 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस (वाया सागर-मालखेड़ी-गुना) 6 फरवरी को रद्द रहेगी।
- गाड़ी संख्या 06623/06624 कटनी-बरगवां-कटनी मेमू ट्रेन :- गाड़ी संख्या 06623 कटनी से बरगवां मेमू ट्रेन 10 फरवरी 2022 तक (15 ट्रिप) और वापसी गाड़ी संख्या 06624 बरगवां से कटनी मेमू ट्रेन (15 ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें: