स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बुधवार से शुरू हो रहा है। रेलवे ने इसे ने लेकर गाइडलाइन जारी की है। पांढुर्ना रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर सूचना भी चस्पा कर दी गई है। इसके अनुसार पैसेंजर ट्रेनों में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे सफर नहीं कर सकेंगे।
वहीं, वयस्क यात्रियों को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लेने का प्रमाण-पत्र साथ रखना होगा। टिकट पर्यवेक्षक विदेश कुमार चौहान ने तर्क दिया कि एक्सप्रेस ट्रेनों में भीड़-भाड़ नहीं है, जिसकी वजह से बच्चों को अनुमति है, लेकिन पैसेंजर ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट काउंटर से सभी को टिकट मिलेगा। ऐसे में भीड़ बढ़ने का अनुमान है। इसलिए जिन्हें कोरोना का टीका लगा है, उन्हें ही सफर की अनुमति होगी।
इसे भी पढ़ें :- Actress Shivika Dewan कहती हैं, “एक पंजाबी होने के नाते मैं क्रैश डाइट के फॉर्मूले में विशवास नहीं रखती”
इधर, मध्य रेलवे मुंबई के चीफ पीआरओ शिवाजी सुतार का कहना है कि मुंबई में लोकल ट्रेनों के लिए जो गाइडलाइन है, उसी तर्ज पर पैसेंजर ट्रेनों में नियम लागू होंगे। आदेश में साफ है कि जो व्यस्क हैं और वैक्सीन की दोनों डोज ली है, वे सफर कर सकते हैं।
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें: