Mp News: इंदौर के कलेक्टर ने बोला हम डेंजर जोन में हैं, मास्क न पहनने पर होगी जेल

mp news

इंदौर। मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh) के व्‍यावसायिक शहर इंदौर (Indore) में कोरोना (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। करीब 73 दिन बाद शहर में फिर से एक दिन में 300 से ज़्यादा कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं। 25 दिसंबर के बाद गुरुवार को फिर एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज सामने आने से चिंता बढ़ गई है। कोरोना पर नियंत्रण के लिए वैक्सिनेशन बढ़ाने की भी तैयारी की जा रही है। प्रशासन का प्रयास रोज 25 हजार टीके लगवाने का है।

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी पढ़ें – Mp News: इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 300 के पार

इंदौर में पिछले 24 घंटे में 3305 सैंपल्स की जांच की गई, जिसमें से 309 पॉजिटिव निकले, जबकि 2930 सैंपल निगेटिव निकले। 80 मरीजों की रिपोर्ट रिपीट पॉजिटिव रही है। पिछले एक साल में जब से कोरोना फैला है अब तक जिले में 8 लाख 77 हजार 973 लोगों के सैंपल की जांच की जा चुकी है। इनमें 63 हजार 510 मरीज संक्रमित पाए गए। हालांकि, इनमें से 60 हजार 606 लोग ठीक भी हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जो सबकी चिंता बढ़ा रही है। शहर में 1960 मरीजों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें – Breaking News: 10वीं और 12वीं कक्षा के टाइम टेबल में हुआ बदलाव, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

कोरोना वायरस (Corona virus) के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 944 पर पहुंच गई है। बढ़ती मरीजों की संख्या ने सभी की चिंता बढ़ा दी है। कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है हम डेंजर जोन में हैं, इसलिए सख्ती जरूरी है। अब बिना मास्क पहने घूमने वालों को सीधे जेल भेजा जाएगा, नगर निगम ने भी एक ही दिन में 2631 लोगों पर स्पॉट फाइन कर 3 लाख 28 हजार रुपए का जुर्माना वसूला है। विजय नगर में अपना स्वीट्स दुकान रात 10 बजे बाद खुली मिली, जिसके बाद दुकान के मैनेजर पर केस दर्ज किया गया है।

विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश के मंदिर में भी दर्शन का समय कम कर दिया गया है। अब सुबह 6 से रात 8 बजे तक ही दर्शन होंगे. अन्न क्षेत्र भोजनशाला में भी 100 व्यक्तियों से ज्यादा को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। मंदिर के आसपास की प्रसाद की दुकानें रात 8 बजे बंद कर दी जाएंगी। नियमों का पालन नहीं करने पर संबंधित लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment