Corona Update

Mp News: इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 300 के पार

Corona Update

इंदौर। शहर में कोविड संक्रमितों की संख्या में गुरुवार को भी इजाफा हुआ और संक्रमितों का आंकड़ा 309 आया। 84 दिनों के बाद एक दिन में 300 से ज्यादा मरीज मिले हैं। इससे पहले 25 दिसंबर को 301 संक्रमित मिले थे। गुरुवार को कोरोना (Corona) संदिग्ध 3305 मरीजों के सैंपल जांचे गए जिसमें से 309 मरीज पाजिटिव आए।

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यह भी पढ़ें – Breaking News: 10वीं और 12वीं कक्षा के टाइम टेबल में हुआ बदलाव, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

बुलेटिन के मुताबिक अब तक 8 लाख 77 हजार 973 सैंपलों की जांच की जा चुकी है, इनमें से 63510 पाजिटिव पाए गए। 214 मरीज विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। अब तक स्वस्थ होकर घर जाने वालों की संख्या 60 हजार 606 हो चुकी है। फिलहाल 1960 कोरोना पाजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है। इस दिन संक्रमण से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई।

यह भी पढ़ें – Weather Forecast: MP में तापमान गिरा, बारिश और ओले गिरने संभावना

अभी तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 944 हो चुकी है। इंदौर (Indore) में पिछले एक सप्ताह में 1868 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। एयरपोर्ट पर फिर दो यात्री पाजिटिव मिले इंदौर एयरपोर्ट पर फिर दो यात्री पाजिटिव मिले। बुधवार को मुंबई से आए 90 यात्रियों के सैंपल लिए गए थे जिसमें दो पाजिटिव मिले। इनमें से एक यात्री इंदौर आकर बुधवार को ही मुंबई लौट गया। वहीं एक अन्य यात्री को होम आइसोलेट किया गया है। मंगलवार को एयरपोर्ट पर 117 लोगों की जांच हुई थी जिसमें दो लोग पाजिटिव मिले थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *