जबलपुर। जबलपुर में एक महिला का कारनामा सामने आया है जहां पर कि उसने बड़े ही शातिराना अंदाज से पहले तो एक युवक को अपने प्यार के झांसे में फंसाया और फिर उसे विवाह करने के लिए जबलपुर जिला न्यायालय स्थित मंदिर लेकर आई, इस दौरान शातिर महिला ने अपने फर्जी परिवार वालों को भी साथ में रखा, जिला न्यायालय में विवाह करने के बाद महिला विवाह करने आए युवक से करीब ढाई लाख रुपए के जेवर और 30 हजार रुपए नगद लेकर वहां से फरार हो गई।
इसे भी पढ़ें :- TMKOC: 1 साल बेरोजगार थे ‘जेठालाल’, अब हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक
हालांकि लुटेरी दुल्हन की मौसी जरूर जिला न्यायालय में मौजूद अधिवक्ताओं के हाथ लग गई,बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक का नाम दशरथ राजपूत है जो कि सिवनी जिले का रहने वाला है,रेणुका नाम की महिला से कुछ माह पहले उसकी दोस्ती हुई थी और फिर दोनों ने विवाह करने का मन बनाया, युवक दशरथ राजपूत आज अपने परिवार को लेकर जबलपुर स्थित जिला न्यायालय पहुंचा जहां पर की लुटेरी दुल्हन अपने परिवार वालों के साथ पहले से ही मौजूद थी, संभवता लुटेरी दुल्हन के जो परिवार वाले हैं वह भी फर्जी हैं।
इसे भी पढ़ें :- Shweta Tiwari ने टूटी शादीशुदा जिंदगी का दर्द बयां किया
जबलपुर जिला न्यायालय (Jabalpur District Court) के मंदिर में दुल्हन ने हिंदू रीति रिवाज से मंदिर में विवाह किया और फिर जेवर भी पहने कुछ देर बाद दुल्हन वहां से अचानक ही गायब हो गई उसके बाद धीरे-धीरे कर उसके परिवार वाले भी जाने लगे, तभी न्यायालय में मौजूद वकीलों को शंका होने पर दुल्हन की मौसी को उन्होंने पकड़ लिया,लुटेरी दुल्हन को लेकर जिला न्यायालय में काफी देर तक हंगामा मचा इस दौरान वहां मौजूद वकीलों ने ओमती थाना पुलिस को इसकी सूचना दी, थाना प्रभारी एसपीएस बघेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और लुटेरी दुल्हन की मौसी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, प्रथम दृष्टया आरोपी दुल्हन जबलपुर के परसवाड़ा की रहने वाली बताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें :- Hollywood singer Rihanna is pregnant, pictures viral on internet
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें: