Happy New Year 2022: नये साल का स्वागत घर पर कुछ खास अंदाज में करें सेलिब्रेट, फॉलो करें ये टिप्स

Happy New Year 2022: Welcome the new year at home in a special way, follow these tips

Happy New Year 2022: साल 2021 अपने अंतिम दौर में है. हम सभी पुराने साल की यादों को समेटे हुए नये साल में प्रवेश करने वाले हैं. ऐसे में कई लोग नये साल के मौके पर न्यू ईयर पार्टी में इंजॉय करना पसंद करते हैं. लेकिन, कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए एक बार फिर से कई राज्य सरकारों (New Covid Guidelines for New Year 2022) के नये सिरे से पाबंदियां लगाना शुरू कर दिया है. दिल्ली समेत कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगा दिया गया है. इस कारण लोगों के नये साल के जश्न का रंग फीका पड़ गया है. ऐसे में आप भी कोरोना के खतरे को देखते हुए घर पर ही रहने की सोच रहे हैं तो कुछ आसान टिप्स को अपनाकर नये साल को खास बना सकते हैं. वह खास टिप्स हैं-

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आप कोरोना महामारी से खुद को सुरक्षित रखते हुए नये साल को इंजॉय करना चाहते हैं तो घर पर ही परिवार के साथ एक छोटी से पार्टी का आयोजन कर सकते हैं. इस पार्टी में घर को खूबसूरत लाइट्स से डेकोरेट करें और चारों तरफ लाइट लगाएं. इसके साथ ही बच्चों के लिए गुब्बारों से भी डेकोरेशन कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें :- कृति सेनन ने क्लासी और बॉस लेडी लुक से सोशल मीडिया पर मचाया धमाल

नये साल (New Year) के खास दिन पर आप कुछ नई और अनोखी डिश ट्राई कर सकते हैं जो आपने पहले कभी ना ट्राई की हो. इससे आप अपने पार्टनर को किचन में मदद भी कर पाएंगे और परिवार के साथ बेहतर टाइम बिताने का भी मौका मिलेगा. इसके साथ ही चाहें तो अपने फैमिली मेंबर्स की पसंद के रेस्टोरेंट से आप खाना भी घर पर मंगा सकते हैं.

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नये साल (New Year) को यादगार बनाने के लिए आप कुछ मजेदार गेम प्लान कर सकते हैं. इसके लिए आप अंताक्षरी, पर्चियों वाले खेल, म्यूजिकल चेयर आदि खेल का सहारा भी ले सकते हैं. इसके साथ आप चाहें तो बच्चों के साथ कुछ पेंटिंग, वीडियो गेम्स आदि भी खेल सकते हैं.

नये साल (New Year) की रात सोने के बजाए आप परिवार के साथ बैठकर कोई अच्छी सी मूवी या सिरीज देख सकते हैं. ध्यान रखें कि ऐसी मूवी का चुनाव करें जो आप परिवार में बच्चों और बुजुर्गों को साथ भी बैठकर आराम से दे सकें.

से भी पढ़ें :- अपनों के बीच बांटे नए साल की खुशियां इन Happy New Year Wishes के साथ

नये साल (New Year) के मौके पर आप पुरानी यादों से बाहर आकर कुछ नया और अच्छा करने की कोशिश कर सकते हैं. जो काम आप पिछले साल नहीं कर पाए उन कामों को नये साल पर पूरा करने की कोशिश करें. इसके साथ ही कुछ समय खुद को एकांत में देकर अपने लिए नए गोल्स सेट करें. ध्यान रखें उन्हीं गोल्स को सेट करें जिससे आपको खुशी मिले.

New Year की खुशियां मे आप सभी के लिए कुछ खास लाइन, Happy New Year Wishes, Quotes

  • खुशियां रहे आपके पास,
    कामयाबी रहे आपके साथ,
    नए साल की शुभ वेला में,
    सब मंगलमय हो आपके साथ.
    Happy New Year 2022

  • हम दुआ करते हैं कि इस नये साल की हर सुबह आपकी उम्मीद जगाये,
    हर दोपहर विश्वास दिलाये,
    हर शाम खुशिया लाये,
    और हर रात सुकून से भरी हो.
    नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं.
    Happy New Year 2022

से भी पढ़ें :- सनी लियोन क्रॉप टॉप के साथ ऑर्गेनिक पलाज़ो में पटाखा लुक देती नजर आईं

  • सोचा किसी अपने से बात करे,
    अपने किसी खास को याद करे,
    किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
    दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे.
    Happy New Year 2022

  • सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी सितारों की तरह,
    झिलमिलाये आपका आंगन इन ही दुआओं के साथ,
    आपको नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.
    Happy New Year 2022

  • कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत हो,
    चाहत अपनों की सबके साथ हो,
    न फिर गम की कोई बात हो,
    नए साल में आप पर खुशियों की बरसात हो.
    Happy New Year 2022

  • बीत गया जो साल भूल जाएं,
    नए साल को हंस कर गले लगाएं,
    करते हैं हम रब से दुआ सिर झुका कर,
    इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएं.
    Happy New Year 2022

  • सोचा किसी अपने से बात करे,
    अपने किसी खास को याद करे,
    किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाए देने का,
    दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे.
    Happy New Year 2022

  • भूल जाओ बीते हुए कल को,
    दिल में बसा लो आने वाले पल को,
    खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल,
    नए साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं.
    Happy New Year 2022

  • मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का प्रथम महीना,
    चमको तुम जैसे फागुन का महीना,
    पतझर न आये तेरी जिन्दगी में,
    यही है दोस्त अपनी तमन्ना.
    Happy New Year 2022

  • इस साल आपके घर, खुशियों की धमाल हो,
    दौलत की न हो कमी,आप हो जाए मालामाल
    हंसते रहो हमेशा, ऐसा सबका हाल हो
    Happy New Year 2022

  • नया साल आये बनके उजाले,
    खुल जाए आप की किस्मत के ताले,
    हमेशा मेहरबान रहे आप पर ऊपर वाले,
    चांद तारे भी आप पर ही रोशनी डाले.
    Happy New Year 2022

Follow 👇

लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:

Leave a Comment