Diwali Lakshmi Puja 2021। भारत मे अगर कोई त्याहोर सबसे ज्यादा धुमदाम से मनाया जाता है तो वह सिर्फ और सिर्फ दीवाली (Diwali) ही हैं. दिवाली के दिन पूरे देश को सजाया जाता है. यह सिर्फ दिवाली के दिन ही नही होता है बल्कि इसकी शुरुआत दिवाली के 3 दिन पहले ही हो जाती हैं और यह दिवाली (Diwali) के 2 दिन बाद तक रहता हैं. दिवाली के लिए बोला जाए तो यह कुल 5 दिनो का त्याहोर हैं. इसकी शुरुआत धनतेरस के दिन से होती है. इसके बाद छोटी-दिवाली, फिर इसके बाद आती है दिवाली. दिवाली (Diwali) के बाद आता है गोवर्द्धन और फिर आता है भैयादोज़. इस तरह दीवाली कुल 5 दिनो का त्याहोर है.
हर एक दिन का अपने आप मे एक अलग ही महत्व है जिसके चलते हर दिन अलग तरह से मनाया जाता हैं. दिवाली वाले दिन सभी लोग माता लक्ष्मी जी की पूजा करते हैं और उन्हें प्रश्नन करने का पूरा प्रयास करते हैं ताकि वह खुश होकर उनके घर और घर की बारिश कर दे. दिवाली (Diwali) बहुत ही ज्यादा शुभ और पावन त्याहोर माना जाता है जिसके चलते सभी लोग दिवाली (Diwali) वाले दिन का काफी समय से इंतज़ार करते हैं.
इसे भी पढ़ें :- Diwali 2021: दीपावली क्यों मनाई जाती है, दिवाली कब है? माता लक्ष्मी पूजन शुभ मुहूर्त
दीपावली कब है? (when is Deepawali?)
इस साल दीपावली 4 नवंबर को है। इस पावन दिन विधि- विधान से मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं
दिवाली पूजन शुर्भ मुहूर्त (Diwali 2021 Shubh Muhurat)
दिवाली – 4 नवंबर, 2021, गुरुवार
अमावस्या तिथि प्रारम्भ – 4 नवंबर 2021 को प्रात: 06:03 बजे से।
अमावस्या तिथि समाप्त – 5 नवंबर 2021 को प्रात: 02:44 बजे तक।
दिवाली में माता लक्ष्मी पूजा मुहूर्त – शाम 6:09 मिनट से रात 8:20 मिनट तक है। पूजन समय 01 घंटे 55 मिनट है।
श्री लक्ष्मी महामंत्र
“ॐ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा॥”
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें: