नई दिल्ली। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एएफआई) (Athletics Federation of India)(AFI) की ओर से आज आयोजित होने वाली मैराथन की शुरुआत हो गई है। हरी झंडी दिखाकर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम से इसकी शुरुआत हुई है।
मैराथन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (Marathon Jawaharlal Nehru Stadium) पर ही खत्म होगी। मैराथन के तहत तीन श्रेणी में दौड़ होगी। ट्रैफिक पर प्रतिबंध सुबह 11 बजे तक रहेगा। इमरजेंसी वाहनों को मैराथन के रूट को पार करने की अनुमति होगी। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने ट्रैफिक के सुचारु संचालन के पर्याप्त इंतजाम किए हैं। ऐसे में वाहन चालक नई दिल्ली व दक्षिण दिल्ली में आने से बचें।
यह भी पढ़ें – सेना में भर्ती के लिए Covid-19 जांच की फीस दी, अब जांच की लौटाई जाएगी राशि
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सदर्न रेंज के डीसीपी विक्रम सिंह के अनुसार, 42 किमी की फुल मैराथन, 21 किमी की हाफ मैराथन और 10 किमी की दौड़ होगी। लोग अपने वाहनों को बारापूला पार्किंग, स्कोप कांप्लेक्स के अंदर पार्क कर सकते हैं। स्टेडियम के गेट नंबर-5 के अंदर वीआईपी व मीडिया की पार्किंग रहेगी।
इन मार्गों में ट्रैफिक से बचकर चलें
यह भी पढ़ें – MP NEWS: पति ने पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश, रास्ते में छात्रा से की छेड़छाड़
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रात तीन बजे से लेकर सुबह 11 बजे तक भीष्म पितामह मार्ग, मथुरा रोड, लोदी रोड पर इंडिया हैबिटेट सेंटर क्रॉसिंग से लोदी रोड फ्लाईओवर, एमबी मार्ग पर मथुरा रोड से हुमांयू रोड तक, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग, लाला लाजपत राय मार्ग, अर्च बिशप मकारॉयज रोड, जनपथ रोड, सी हैक्सागॉन इंडिया गेट से शेरशारा रोड से राजपथ तक, शाहजहां रोड, राजपथ पर सी हैक्सागान और जनपथ, पंडारा रोड, मानसिंह रोड, अकबर रोड पर मान सिंह रोड गोलचक्कर और सी हैक्सागॉन, शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड और सीजीओ कांप्लेक्स रोड आदि मार्गों से बचें।