देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Corona virus) के मामलों में इजाफा देखा जा रहा है। अब कोरोना वायरस (Corona virus) के रोजाना एक लाख से ज्यादा संक्रमित मरीज भी सामने आ रहे हैं। वहीं साधारण फ्लू का भी मौसम चल रहा है। ऐसे में कोरोना वायरस के लक्षणों को ध्यान में रखना काफी जरूरी हो जाता है ताकि समय रहते इलाज हो सके।
अब देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर देखने को मिल रही है। कोरोना वायरस (Corona virus) का नया स्ट्रेन (New strain) भी सामने आ चुका है, जो काफी घातक बताया जा रहा है। अब देश के कई इलाकों में कोरोना वायरस के संक्रमित मामले तेजी पकड़ चुके हैं। ऐसे में कोरोना वायरस के लक्षणों को जान लें।
यह भी पढ़ें – महिला को थाने में बुलाकर उसके साथ छेड़खानी करना पड़ा महंगा, TI बर्खास्त
कोरोना वायरस लक्षण (Corona virus symptoms)
- बुखार (fever)
- सूखी खांसी (Dry cough)
- थकान (Fatigue)
- खुजली और दर्द होना (Itching and pain)
- गले में खराश (Sore throat)
- दस्त लगना (Diarrhea)
- आंख आना (To get an eye)
- सिरदर्द (Headache)
- स्वाद और गंध का पता न चलना (Taste and smell unknowable)
- त्वचा पर चकत्ते बनना (Skin rashes)
- हाथ और पैर की उंगलियों के रंग बदल जाना (Change in color of hands and toes)
- सांस लेने में दिक्कत (breathing problems)
- सांस फूलने की समस्या (Shortness of breath)
- सीने में दर्द या दबाव की समस्या (Chest pain or pressure problem)
- बोलने या चलने-फिरने में समस्या (Problems speaking or walking)
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:
यह भी पढ़ें –
- Jhansi Corona Update: झांसी में नाइट कर्फ्यू, 9 से 12वीं तक स्कूल बंद
- Corona Update: Rajkot में कोरोना बेकाबू, 2 दिन में 55 की मौत
- UP Board Exam में परीक्षार्थियों का रोल नंबर होगा खास, पढ़िए पूरी रिपोर्ट
- Corona Update: एक दिन में 4324 पॉजिटिव, 3 लाख 22 हजार के पार संक्रमितों की संख्या, 27 की मौत