नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने पीएम मोदी (PM Modi) के जन्मदिन पर कौशल विकास योजना शुरू की है। इस योजना के तहत 50,000 बच्चों को दूरस्थ क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त होगा। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Union Railway Minister Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि इस योजना के तहत 50,000 बच्चों को दूरस्थ क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त होगा। दूर-दराज के क्षेत्रों में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए हम मोबाइल कौशल प्रशिक्षण इकाइयां भी स्थापित करेंगे।
इसे भी पढ़ें :- MP Weather Alert: मप्र के कई जिलों में मौसम विभाग ने आज भारी बारिश की चेतावनी
अश्विनी वैष्णव ने सभी ट्रेनिंग लेने वालों से कहा कि वह इस काम को मजे लेकर करें। वेल्डिंग, सोल्डरिंग जैसे काम को भी मजे से करें। उन्होंने अपना खुद का वेल्डिंग और सोल्डरिंग का अनुभव भी साझा किया। उन्होंने सभी से कहा कि मजे लेकर काम करें। योजना के तहत फिटर, वेल्डर, मशीनिंग और इलेक्ट्रीशियन जैसी 4 ट्रेड में ट्रेनिंग दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें :- Bigg Boss OTT Winner Revealed: बिग बॉस के विनर का नाम हुआ लीक, पढ़िए इसके हाथ में होगी ट्रॉफी
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें: