इंदौर। कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय (Kamala Nehru Zoological Museum) में ब्लैक और व्हाइट टाइगर (Black and white Tiger) आए हैं। अब यहां दर्शक तीनों कलर लाइन यलो, व्हाइट और ब्लैक कलर के टाइगर देख सकेंगे। इन्हें ओडिशा (Odisha) के नंदन कानन नेशनल पार्क से लाया गया है। इनके अलावा यहां 2 गोल्डन फिजेंट, 2 सिल्वर फिजेंट और ब्लड लाइन एक्सचेंज के लिए 3 घड़ियाल भी आए हैं।
जनता कर्फ्यू के बाद जब कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय खुलेगा तो यहां सैलानियों को ब्लैक और व्हाइट टाइगर (Black and white Tiger) देखने को मिलेंगे। बता दें, एक्सचेंज प्रोग्राम के इंदौर ज़ू से 2 शेरनियां, 2 मेल भेड़िए, 1 फीमेल लोमड़ी और ब्लड लाइन एक्सचेंज के तहत 2 मेल व 1 फीमेल घड़ियाल ओडिशा के नंदन कानन नेशनल पार्क (Nandan Kanan National Park) को दिए गए थे। इसी के तहत ये नए जानवर यहां आए हैं।
यह भी पढ़ें – Indore News: 14 दिन की मासूम बच्ची को हुआ कोरोना, इलाज के लिए भटकती रही मां
सामान्य तौर पर देश के विभिन्न ज़ू में पीली धारियों वाले टाइगर (Tiger) ही हैं। लेकिन, अब नंदन कानन के अलावा केवल इंदौर में ब्लैक टाइगर देखे जा सकेंगे। गुरुवार शाम 4 बजे इंदौर प्राणी संग्रहालय की टीम इन टाइगर को लेकर इंदौर (Indore) पहुंची। ब्लैक टाइगर चार साल का है, जिसका नाम विक्की है। शरीर पर मौजूद काली धारियों के कारण यह टाइगर खास पहचान रखता है। यह दुर्लभ प्रजाति का बाघ भारत में सिर्फ ओडिशा में पाया जाता है।
गौरतलब है कि इंदौर जू से जब नंदन कानन को जानवर दिए गए थे, तब यहां बड़ी बिल्लियों के लिए पिंजरा नहीं था। इस वजह से उन्हें यहां नहीं लाया गया था। इसके बाद पिंजरा इन्हें लाया गया है। इंदौर चिड़ियाघर प्रभारी डॉक्टर उत्तम यादव के मुताबिक एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत विभिन्न जानवर चिड़ियाघर को मिले हैं। फिलहाल उन्हें शिफ्ट किया जा रहा है। कोरोना के बाद जब जू खोला जाएगा, तो ये जानवर सैलानियों को आकर्षित करेंगे फिलहाल सभी का स्वास्थ परीक्षण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – Mp News: ट्रेन में गर्भवती महिला की मौत, शव के पास बैठी दो मासूम बेटियां
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:
यह भी पढ़ें –
- Ujjain News: पत्नी की तबीयत बिगड़ी तो पति ने ठेले पर लगायी ऑक्सीजन और चल पड़ा अस्पताल
- Corona Update: UP में नई गाइडलाइन जारी, डॉक्टर की पर्ची के बिना Oxygen cylinder नहीं मिलेगा
- 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग 24 अप्रैल से करवा पाएंगे कोरोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन
- मई में Corona Peak पर होने की संभावना, 33 लाख के करीब होंगे एक्टिव केस?
- रायसेन में Corona से मां की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी बेटी, आत्महत्या कर ली, वीडियो बनाते रहे तमाशबीन
- शेख ने लोगों की मदद के लिए बेची कार, 160 Oxygen cylinder खरीदकर मरीजों तक पहुंचाया