रीवा । एक ओर जहां बिजली के उपभोक्ता भारी-भरकम बिल के बोझ से परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर चोरी की बिजली जलाकर लोग आनंद ले रहे हैं। विद्युत अमला ऐसे लोगों पर कार्रवाई के लिए एक बार फिर सक्रिय हुआ है। त्योंथर क्षेत्र अंतर्गत रायपुर वितरण केन्द्र में बिजली चोरी करने वालों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। यहां लगातार चल रही कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति है। विभिन्न गांवों में दबिश देकर 25 कनेक्शन चेक किए गए। जहां 8 जगह बिजली की चोरी पकड़ी गई। इनके खिलाफ प्रकरण तैयार कर कार्रवाई की जा रही है।
इसे भी पढ़ें :- MP News: डरा रहा डेंगू बीते 49 दिन में 8017 केस 25 लोगों की मौत
इन गांवों में हुई जांच
कार्यपालन अभियंता सुशील कुमार यादव के निर्देशन में खदिहव, वजरा, सीगो, ढेरहा गांव में चेकिंग की गई। इस कार्रवाई में सहायक अभियंता गगनेश अकोरिया, लाइनमैन रवि तिवारी, शशि तिवारी, बीरभद्र, राजू आदिवासी विकास तिवारी, गंगा सिंह, विनोद आदि मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें :- Rewa News: रीवा-सतना सहित प्रदेश के 28 शहरों में 2035 के हिसाब से लागू होंगे मास्टर प्लान
तीन ट्रांसफार्मर बदले
बकाया बिजली के बिल जमा कराने को लेकर भी विभाग उपभोक्ताओं तक पहुंच रहा है। इन गांवों के बकायादारों द्वारा राशि जमा करने पर तीन ट्रासफार्मर बदले गए। उपभोक्ताओं से कहा गया कि नियमित रूप से बिल की राशि जमा करें। वहीं कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें।
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें: