मौसम अपडेट : UP में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, भारी बारिश संभावना

मौसम अपडेट : UP में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, भारी बारिश संभावना

लखनऊ। मौसम उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में हर रोज करवट बदल रहा है। तीन फरवरी को कई जिलों में बदली और बूंदाबांदी का दौर शुरू होने की संभावना बन रही है। जबकि चार फरवरी से छह फरवरी तक पूरे यूपी में बदली और तेज बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पास बनने वाले पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के चलते मौसम में यह बदलाव होगा। हालांकि इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा और ठंड का असर भी काफी कम होगा।

यह भी पढ़ें – महाराष्ट्र: 12 बच्चों को पोलियो ड्रॉप के जगह पिलाया सैनिटाइजर, बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम केंद्र लखनऊ (Lucknow) के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक अगले दो-तीन दिन राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना बन रही है। सुबह कोहरे और शीतलहरी के बीच बारिश भी अगले कुछ दिनों तक परेशान करेगी। जेपी गुप्ता ने बताया कि बारिश थमते ही मौसम पूरी तरह से साफ होने की भी संभावना है।

यह भी पढ़ें – कंगना ‘धाकड़’ की शूटिंग के लिये मध्य प्रदेश आई, कंगना को पसंद आया मध्य प्रदेश

मौसम होगा ठंडा: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक लखनऊ (Lucknow), बाराबंकी (Barabanki), सीतापुर (Sitapur), कानपुर देहात (Kanpur Dehat), उन्नाव (Unnao), कानपुर नगर (Kanpur Nagar), बलरामपुर (Balrampur), बहराइच (Bahraich), श्रावस्ती (Shravasti ), लखीमपुर खीरी (Lakhimpur), देवरिया (Deoria), गोरखपुर (Gorakhpur), मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar), बस्ती (Basti), बरेली (Bareilly), पीलीभीत (Pilibhit), अमरोहा (Amroha), मुरादाबाद (Moradabad), मिर्जापुर (Mirzapur), गाजीपुर (Ghazipur), बलिया (Ballia), मऊ (Mau), जौनपुर (Jaunpur), आजमगढ़ (Azamgarh), वाराणसी (Varanasi) और आसपास के कई जिलों में सुबह कोहरा के साथ बारिश होने की उम्मीद है। कुछ इलाकों में तो दिन का मौसम भी काफी ठंडे रहेगा।

Leave a Comment