मध्य प्रदेश (Madhya pradesh) के सीधी जिले (Sidhi district) के देवरी बांध (Deori Dam) पर एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद लोग हैरान भी हुए और डरे भी गए. दरअसल यहां बांध पर पानी का बवंडर (water whirlwind) देखा गया है. ये बवंडर इतना ज्यादा ऊंचा उठा कि देखने में ऐसा लग रहा है कि मानों उसने आसमान को छू लिया हो. जैसे ही ये जानकारी आसपास के लोगों को लगी, फौरन यहां लोगों का हुजूम जुट गया. लोगों की भीड़ इस आलौकिक नजारे को कैमरे में कैद करने में लग गई. इस दुर्लभ दृश्य की वीडियो सोशल प्लेटफार्म पर तेजी से वायरल हो रही है.
इसे भी पढ़ें :- सितंबर की शुरुआत के साथ ही बैंकिंग, कार, पीएफ, आधार से जुड़े कई नियम भी लागू हो गए हैं.
देखिये वीडियो
Follow 👇
लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें: