Uttarakhand News: उत्तराखंड में फिर सामने आए रिकॉर्ड 6,251 मामले, 85 मरीजों की मौत

975d63b1be1556df00e39fa200aaf5c9 original4affb40e6993ac66b01b2cc28ba367b3 originalUntitled design corona mnn

 

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

देहरादून. देशभर में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ता दिख रहा है. वर्तमान में देश में कोरोना संक्रमितों का संख्या का आंकड़ा एक करोड़ 87 लाख के पार जा चुका है. वहीं उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोविड के लगातार बढ़ते मामलों ने गुरुवार को फिर एक नया रिकार्ड बनाया. यहां 6251 मरीजों में महामारी की पुष्टि हुई जबकि 85 अन्य कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया.

देहरादून में सबसे ज्यादा संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 1 लाख 74 हजार 867 हो गई है. सर्वाधिक 2207 कोविड मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि हरिद्वार में 1163 , उधमसिंह नगर जिले में 827, नैनीताल में 673, पौडी में 253, अल्मोडा में 198, उत्तरकाशी में 195, टिहरी में 163, चंपावत में 157, रूद्रप्रयाग में 150, चमोली में 125, बागेश्वर में 107 और पिथौरागढ में 33 लोगों में महामारी की पुष्टि हुई.

85 संक्रमितों की मौत
बुलेटिन में कहा गया है कि इसके अलावा, प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 85 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया जिसके साथ ही महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 2502 हो गया. प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 48318 हैं जबकि 120350 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.

देश में दो लाख के पार हुआ मौत का आंकड़ा
बता दें कि देशभर में अभी तक कोरोना संक्रमण की संख्या 1 करोड़ 87 लाख 54 हजार 925 के पार पहुंच गई है. कोरोना संक्रमण से देश में अभी तक दो लाख 8 हजार से ज्यादा मौते हो गई हैं. वर्तमान में देश में 31 लाख 77 हजार से ज्यादा कोरोना एक्टिव संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वहीं अभी तक कुल एक करोड़ 53 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण के सफल इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं.

 

WhatsApp & Telegram Group Join Buttons
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इसे भी पढ़ेंः PGCIL Recruitment 2021: Power grid corporation में फील्ड इंजीनियर और सुपरवाइजर के पदों पर निकली भर्तियां, इंटरव्यू के जरिए होगा सिलेक्शन

 

Follow 👇

लाइव अपडेट के लिए हमारे सोशल मीडिया को फॉलो करें:




 

 

Source link

Leave a Comment